scorecardresearch
 

Happy Dev Diwali 2021 Wishes: देव दीपावली पर अपने मित्रों और प्रियजनों को भेजें ये लेटेस्ट शुभकामना संदेश

Dev Deepawali 2021 wishes, images, messages, shayari, whatsapp status: देव दीपावली का पर्व कार्तिक पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस साल ये पर्व 19 नवंबर 2021 दिन शुक्रवार को है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार भी लिया था. इसी दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध करके देवताओं को उनका स्वर्ग वापस दिलाया था. इसी खुशी में देवता दीपावली मनाते हैं, जिसे देव दीपावली कहा जाता है. इस अवसर पर आप अपने मित्रों और प्रियजनों को खास संदेश भेजकर उन्हें इस पर्व की बधाई दे सकते हैं.

Advertisement
X
Happy Dev Deepawali 2021 Wishes
Happy Dev Deepawali 2021 Wishes
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मित्रों और प्रियजनों को भेजे शुभकामना संदेश
  • कार्तिक पूर्णिमा को मनाई जाएगी देव दीपावली

Happy Dev Deepawali 2021 Wishes, images, messages, shayari, whatsapp status: देव दिवाली के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने और दीपदान करने का विशेष महत्व है. दिवाली की तरह देव दीवाली के अवसर पर भी पूजन का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान शिव, भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि आती है. देव दिवाली के अवसर पर लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं. ऐसे में आप अपने मित्रों और प्रियजनों को खास संदेश भेजकर उन्हें इस पर्व की बधाई दे सकते हैं. 

Advertisement

भेजे ये खास संदेश 

1. प्यार की बंसी बजे,
प्यार की बजे शहनाई.
खुशियों के दीप जले,
दुख कभी न ले अंगड़ाई.
Happy Dev Diwali 2021

2. सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.
Happy Dev Diwali 2021

3. आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
धन मिले लक्ष्मी से,
खुशी मिले रब से,
प्यार मिले इस दिल से,
यही दुआ हे… दिल से,
Happy Dev Diwali 2021


4. दीपों का ये पावन त्यौहार,
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार.
Happy Dev Diwali 2021


5. मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना
Happy Dev Diwali 2021

Advertisement


6. पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
देव दिवाली पर है यही शुभकामना.
Happy Dev Diwali 2021

 

Advertisement
Advertisement