scorecardresearch
 

चमत्कारी हैं महाबली हनुमान के ये मंत्र, दूर होगा कुंडली का मंगल दोष

अगर आपकी कुंडली में मंगल दोष है तो आज उसका समाधान हो जाएगा. जानकारों की मानें तो मंगलवार की शाम को पवनसुत हनुमान के कुछ विशेष मंत्रों के जाप से कुंडली का मंगल दोष दूर होता है.

Advertisement
X
हनुमान जी का मंत्र
हनुमान जी का मंत्र

Advertisement

वैदिक शास्त्रों में मंगलवार का दिन सबसे शुभ और मंगलकारी माना गया है. भक्तराज हनुमान की उपासना और ध्यान का दिन भी यही है. इसलिए मंगल दोष दूर करने के लिए मंगलमय हनुमान की साधना सबसे अचूक और उत्तम होती है.

आज हम आपको बजरंगबली के उन दिव्य मंत्रों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके निरंतर जाप से कुंडली का मंगल दोष भी छूमंतर हो सकता है.

अगर आपकी कुंडली में मंगल दोष है तो आज उसका समाधान हो जाएगा. जानकारों की मानें तो मंगलवार की शाम को पवनसुत हनुमान के कुछ विशेष मंत्रों के जाप से कुंडली का मंगल दोष दूर होता है. लेकिन इससे पहले आइए जान लेते हैं मंगल दोष से जुड़ी ये जरूरी बातें...

कब होता है मंगल दोष

कुंडली के कुछ विशेष भावों में मंगल का स्थित होना ही मंगल दोष है. कुंडली के लग्न, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम या द्वादश भाव में मंगल हो तब ये दोष होता है. मंगल दोष में भी लग्न और अष्टम भाव का दोष ज्यादा गंभीर होता है.

Advertisement

कुंडली में मंगल दोष हो तो कौन-कौन सी परेशानिया आती हैं

1- इंसान का स्वभाव क्रूर और हिंसक हो जाता है.

2- आत्मविश्वास कमजोर होता है और रक्त संबंधी समस्याएं होने लगती हैं.

3- संपत्ति और जमीन के मामले में उलझने लगते हैं.

5- कर्ज और मुकदमेबाजी बढ़ती है और जेल जाने की नौबत भी आ सकती है.

7- शादी-विवाह में बड़ी गंभीर समस्याएं दे सकता है मंगल दोष.

अगर आप भी इस तरह की किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो चिंता छोड़िए. क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं महाबली हनुमान के वो 5 असान और अचूक मंत्र , जिनके जरिए आप लाल ग्रह का हर दोष दूर कर सकते हैं.

मंगल दोष दूर करेंगे महाबली के ये मंत्र

1. ॐ रूवीर्य समुद्भवाय नम:

2. ॐ शान्ताय नम:

3. ॐ तेजसे नम:

4. ॐ प्रसन्नात्मने नम:

5. ॐ शूराय नम:

मंगलवार की शाम को महाबली हनुमान के सामने इन मंत्रों का कम से कम 108 बार या ज्यादा से ज्यादा आपकी जितनी क्षमता हो उतनी बार जाप करें.

मंगल की तमाम समस्याओं के लिए ये मंत्र रामबाण उपाय हैं. जैसे-जैसे आप इन मंत्रों का जाप करते जाएंगे वैसे ही आपकी कुंडली में मंगल की स्थिति सुधरती जाएगी.

मंगलवार शाम इन मंत्रों का जाप भी शुभकारी

Advertisement

ॐ हनुमते नमः

ॐ वीरा वीराय नमः

ॐ वायुपुत्राय नमः

ॐ फाल्गुनप्रियाय नमः

ॐ मारुतात्मजाय नमः

ॐ पिंगाक्षाय नमः

ॐ निराश्रयाय नमः

ॐ विश्वनायकाय नमः

ॐ विश्वाहाराय नमः

ॐ रामभक्ताय नमः

ॐ व्यापकाय नमः

ॐ मारकाय नमः

Advertisement
Advertisement