scorecardresearch
 

महानवमी पर इस मंत्र का करें जाप, नौ ग्रह होंगे शांत

जानें नवरात्र के आख‍िरी दिन किस मंत्र के जाप से होती है नवग्रहाें की शांति. करें ये उपाय...

Advertisement
X
नौ ग्रहों की शांति के उपाय
नौ ग्रहों की शांति के उपाय

Advertisement

महानवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की उपासना से सभी नौ ग्रहों की शांति के उपाय भी अचूक होते हैं. आज के दिन इन उपायों को करने से कुंडली की दशा सुधारी जा सकती है.

नौ ग्रहों की शांति के उपाय

- मां सिद्धिदात्री के सामने घी का चौमुखी दीपक जलाएं.

- संभव हो तो मां को कमल का फूल अर्पित करें

- कमल का फूल ना मिल पाए तो कोई भी लाल फूल अर्पित करें

- इसके बाद मां सिद्धिदात्री को क्रम से मिश्री, गुड़, हरी सौंफ, केला, दही, देसी घी और पान का पत्ता अर्पित करें

- फिर देवी मां से सभी ग्रहों को शांत करने की प्रार्थना करें

आज के दिन की दुर्गा पूजा को अति शुभकारी बनाने के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं नवमी तिथि का महामंत्र. कहते हैं कि केवल इस मंत्र के जाप से भी सभी सिद्धियों की प्राप्ति हो सकती है.

Advertisement

मां सिद्धिदात्री का सबसे प्रभावी मंत्र

सिद्धगन्धर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि,

सेव्यमाना सदा भूयात सिद्धिदा सिद्धिदायिनी।

मां सिद्धिदात्री में सभी नौ देवियों का अंश होता है. इसलिए नवमी तिथि को देवी के बीज मंत्र के जाप से प्रसन्न होती हैं.

देवी का बीज मंत्र

ऊं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे नमो नमः ।।

मां सिद्धदात्री की पूजा में हवन करने के लिए दुर्गा सप्तशती के सभी श्लोकों का भी प्रयोग किया जा सकता है. तो आप भी देवी के परमशक्तिशाली मंत्रों का जाप करके उनकी महाकृपा के भागी बन सकते हैं.

Advertisement
Advertisement