scorecardresearch
 

Dussehra 2022: किस शहर से निकाली जाती है रावण की अनोखी बारात? जानें रहस्य

Dussehra 2022: दशहरा को विजयदशमी और आयुध पूजा के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने रावण का वध किया था. इस दिन हर जगह रावण, मेघनाद, कुंभकरण का पुतला जलाया जाता है. लेकिन, इलाहाबाद एक ऐसी जगह है, जहां दशहरा आने से पहले रावण की बारात निकाली जाती है.

Advertisement
X
रावण की अनोखी बारात
रावण की अनोखी बारात

Dussehra 2022: आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा मनाया जाता है. इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक मानकर मनाया जाता है. दशहरा को विजयदशमी और आयुध पूजा के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने रावण का वध किया था. इस दिन हर जगह रावण, मेघनाद, कुंभकरण का पुतला जलाया जाता है. लेकिन, इलाहाबाद एक ऐसी जगह है, जहां दशहरा आने से पहले रावण की बारात निकाली जाती है. आइए जानते हैं कि इस अनोखी बारात के बारे में.

Advertisement

रावण की अनोखी बारात

पूरे भारत में भले ही रावण को बुराई के प्रतीक के रूप में देखा जाता हो, लेकिन गंगा यमुना के मिलन स्थल इलाहाबाद से रावण की अनोखी बारात निकली जाती है. इस बारात में रावण बडे़ से हाथी पर बैठकर शोभा यात्रा निकालते हुए पुरे शहर में घूमता है. इसके पीछे हजारों बाराती रावण का जयकारा लगाते हुए चलते हैं. यह बारात अपने आप में बेहद खास होती है. साथ ही इस बारात में बैंड बाजा, हाथी घोडे़ और हजारों की संख्या में रावण के भक्त भी शामिल होते हैं.

इस बारात के पीछे एक पुरानी मान्यता है कि जब भगवान राम रावण वध कर के अयोध्या लौट रहे थे तो उनका पुष्पक विमान यही प्रयागराज में भारद्वाज मुनि के आश्रम में रुका था. जब राम ने माता सीता के साथ भारद्वाज मुनि से मिलने का प्रयास किया तो ऋषि ने उनसे मिलने के लिए मना कर दिया था, क्योंकि राम से एक ब्राह्मण की हत्या हो गई थी. उनके ऊपर एक ब्राह्मण की हत्या का पाप था.

Advertisement

इस पर भगवान राम ने भारद्वाज ऋषि से क्षमा मांगी. भगवान राम ने इस पाप को मिटाने के लिए प्रयाश्चित स्वरूप प्रयागराज के शिव कुटी घाट पर एक लाख बालू के शिव लिंगों की स्थापना की. साथ ही राम ने इस जगह पर रावण से हत्या की क्षमा भी मांगी. तब रावण को यह वरदान मिला कि प्रयागराज में रावण की पूजा होगी. साथ ही उसकी बारात और शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी. तब से इलाहाबाद में इसी तरह रावण की बारात निकाली जाती है. 

Advertisement
Advertisement