scorecardresearch
 

रसोई के मसाले चमका सकते हैं आपका भाग्य, नजर दोष और कर्ज से हमेशा के लिए मुक्ति

अगर घर का किचन खराब हो तो व्यक्ति को धन और रोजगार की स्थितियां परेशान कर देती हैं

Advertisement
X
किचन में रखे मसाले कैसे चमकाएंग किस्मत?
किचन में रखे मसाले कैसे चमकाएंग किस्मत?
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किचन में रखे मसाले जगा सकते हैं सोया भाग्य
  • रोजगार और करियर की परेशानी कैसे होगी दूर?

घर की रसोई का कनेक्शन इंसान के भाग्य के साथ होता है. रसोई में रखी चीजें स्वास्थ्य के अलावा धन सम्पन्नता और समृद्धि का भी संकेत होती हैं. यहीं से रोजगार और करियर की दिशा और दशा तय हो सकती है. अगर घर का किचन खराब हो तो व्यक्ति को धन और रोजगार की स्थितियां परेशान कर देती हैं. आइए जानते हैं रसोई में रखे मसालों से भाग्य पर कैसे असर पड़ता है.

Advertisement

लौंग और काली मिर्च

  • लौंग और काली मिर्च दोनों ही शनि प्रधान मसाले हैं. दोनों सर्दी-जुकाम के प्रतिरोधक हैं और नकारात्मक ऊर्जा दूर करते हैं.
  • सुबह के वक्त चाय में डालकर या रात्रि में सोने के पूर्व इनका प्रयोग करने से स्वास्थ्य उत्तम रहता है.
  • इन दोनो में से किसी एक को भी तेल में डालकर दीपक जलाने से घर का माहौल उत्तम होता है और स्वास्थ्य की समस्या नहीं होती.

हींग

  • मुख्य रूप से बुध का मसाला है, लेकिन बृहस्पति से भी कुछ अंशों में इसका संबंध है
  • यह पित्त और वात को नियंत्रित करता है.
  • दोपहर के भोजन में नियमित रूप से इसका प्रयोग करने से स्वास्थ्य की समस्या से बचेंगे
  •  साथ ही क्रोध की मात्रा घटेगी.

जीरा और दालचीनी

  • दोनों ही बुध के मसाले हैं, हल्का अंश राहु का भी होता है.
  • दोनों ही मुख की समस्याओं और पित्त को नियंत्रित करते हैं.
  • जीरे का प्रयोग दोपहर के भोजन में या दालचीनी का प्रयोग रात के भोजन में करना उत्तम होगा.
  • शनिवार को जीरा दान करने से राहु-केतु का प्रकोप शांत होता है, उतार चढ़ाव से मुक्ति मिलती है.

तेजपत्ता

Advertisement
  •  शुद्ध रूप से शनि और बुध का मसाला है.
  • यह तेज सुगंध और ऊर्जा पैदा करता है.
  • इसका प्रयोग रात के भोजन में करें तो उत्तम होगा
  • धूप की तरह प्रयोग करने से वातावरण शुद्ध होता है.

हल्दी

  • यह मसाला सबसे अदभुत मसाला है. इसका संबंध बृहस्पति से है.
  • इसमें विष प्रतिरोधक क्षमता पाई जाती है.
  • भोजन में नियमित प्रयोग करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है
  • इससे धन-सम्पन्नता भी बनी रहती है.
  • अगर नियमित रूप से हल्दी लगाकर स्नान किया जाय तो नजर दोष से रक्षा होती है, त्वचा की समस्या नहीं होती है.
  • साथ ही वैवाहिक समस्या दूर होती है.

लाल मिर्च

  • यह मसाला सूर्य और मंगल का मसाला है, यह स्वाद ग्रथियों को ठीक रखता है और ऊर्जा बढाता है.
  • इसका संतुलित प्रयोग करने से स्वाद और लार ग्रंथियां उत्तम होती हैं.
  • इससे दुर्घटनाओं से बचाव होता है और यश की प्राप्ति होती है.
  • अगर भगवान सूर्य को लाल मिर्च के बीज डालकर अर्घ्य दिया जाए तो कर्जों से तुरंत राहत मिलती है.

 

Advertisement
Advertisement