scorecardresearch
 

नौकरी-रोजगार पाने का बेहद आसान मंत्र

हर आम इंसान के जीवन में कभी न कभी ऐसा दौर जरूर आता है, जब उसे जीविका चलाने के लिए रोजी-रोटी की चिंता सताती है. कई बार तमाम योग्यताओं के बावजूद नौकरी की तलाश जल्द पूरी नहीं हो पाती. कई मौकों पर तो लोगों में मन में पाया हुआ रोजगार भी खोने का भय पैदा हो जाता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

हर आम इंसान के जीवन में कभी न कभी ऐसा दौर जरूर आता है, जब उसे जीविका चलाने के लिए रोजी-रोटी की चिंता सताती है. कई बार तमाम योग्यताओं के बावजूद नौकरी की तलाश जल्द पूरी नहीं हो पाती. कई मौकों पर तो लोगों में मन में पाया हुआ रोजगार भी खोने का भय पैदा हो जाता है.

Advertisement

बात चाहे नौकरी-रोजगार पाने की हो या पाई हुई नौकरी का दायित्व बेहतर तरीके से निभाने की हो, श्रीरामचरितमानस का एक बेहद सरल मंत्र कारगर साबित हो सकता है. ऐसी मान्यता है कि मानस के मंत्र को बोलकर जपने से या मानसिक जाप करने से साधकों का कल्याण होता है. मंत्र इस तरह है:

'बिस्व भरन पोषन कर जोई, ताकर नाम भरत अस होई'

चौपाई 'बालकांड' से लिया गया है. इसका अर्थ है, 'जो पूरी दुनिया का भरण-पोषण करते हैं, उनका नाम भरत होगा.' श्रीराम के अनुज भरत का नाम लेना या स्मरण करना ऊपर बताई गई समस्या को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है. यह बात पूरी तरह मन में‍ बिठा लें कि कोई भी मंत्र आपके विश्वास के मुताबिक ही फल देता है.

Advertisement
Advertisement