scorecardresearch
 

ये है धन व कामयाबी पाने का 'मूलमंत्र'...

संसार में धन पाने की इच्छा भला किसके मन में नहीं होती? कोई इतना धन पाना चाहता है कि उसकी आने वाली सात पीढ़‍ियां भी ऐशो-आराम से रह सकें. कोई चाहता है, 'साईं इतना दीजिए, जामे कुटुब समाए...' कम या ज्यादा, हर किसी को जीवन-यापन के लिए धन चाहिए.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

संसार में धन पाने की इच्छा भला किसके मन में नहीं होती? कोई इतना धन पाना चाहता है कि उसकी आने वाली सात पीढ़‍ियां भी ऐशो-आराम से रह सकें. कोई बस इतना चाहता है, 'साईं इतना दीजिए, जामे कुटुब समाए...' कम या ज्यादा, हर किसी को जीवन-यापन के लिए धन तो चाहिए ही.

Advertisement

वैसे तो हमारे शास्त्रों में बताया गया है कि जहां उद्यम (लक्ष्य पाने के लिए लगातार मेहनत) होता है, वहीं लक्ष्मी का वास होता है. पर हमारी मेहनत सफल हो, यह बेकार नहीं जाए, इसके लिए प्रभु का स्मरण और मंत्र आदि भी बताए गए हैं. श्रीरामचरितमानस का मंत्र धन पाने और दरिद्रता दूर करने में मददगार साबित हो सकता है. मंत्र इस तरह है:

'जिमि सरिता सागर महुं जाही।
जद्यपि ताहि कामना नाहीं।।
तिमि सुख संपति बिनहिं बोलाएं।
धरमसील पहिं जाहिं सुभाएं।।'

मंत्र बालकांड से लिया गया है. इसका मतलब यह है कि नदियां बहती हुई सागर की ओर ही जाती हैं, चाहे उनके मन में उधर जाने की कामना हो या नहीं. ठीक उसी तरह, सुख-संपत्ति भी बिना चाहे ही धर्मशील और विचारवान लोगों के पास चली आती हैं.

लक्ष्मी 'चंचला' बताई गई हैं. ऐसी मान्यता है कि वे हमेशा के लिए एक जगह टिककर नहीं रहती हैं. लेकिन जिन घरों में लोग एक-दूसरे के साथ प्रेमपूर्वक, शांति व संतोष से रहते हैं, वहां लक्ष्मी स्थाई रूप से बस जाती हैं.

Advertisement

अन्य मंत्रों के लिए लिंक पर क्ल‍िक करें:

विवाह की इच्‍छा जल्‍द पूरी होने का सरल मंत्र
मनचाहा जीवनसाथी पाने का मंत्र
हर तरह के रोग, क्‍लेश दूर करने का मंत्र
संकटों से छुटकारा दिलाने वाला बेहद प्रभावकारी मंत्र

Advertisement
Advertisement