scorecardresearch
 

कुंडली में कौन से ग्रह मां के कष्टों के लिए जिम्मेदार? ये उपाय करने से मिलेगा लाभ

इस सृष्टि में सबसे ज्यादा पवित्र और करुणामयी सत्ता मां ही है. इसलिए भक्त भी ईश्वर को मां के रूप में पुकारते हैं. ऐसा करने से उन्हें ईश्वर की निकटता का जल्द अनुभव होता है और मां रूपी ईश्वर का लगातार दुलार मिलता रहता है.

Advertisement
X
इस सृष्टि में सबसे ज्यादा पवित्र और करुणामयी सत्ता मां ही है. इसलिए भक्त भी ईश्वर को मां के रूप में पुकारते हैं. ऐसा करने से उन्हें ईश्वर की निकटता का जल्द अनुभव होता है और मां रूपी ईश्वर का लगातार दुलार मिलता रहता है.
इस सृष्टि में सबसे ज्यादा पवित्र और करुणामयी सत्ता मां ही है. इसलिए भक्त भी ईश्वर को मां के रूप में पुकारते हैं. ऐसा करने से उन्हें ईश्वर की निकटता का जल्द अनुभव होता है और मां रूपी ईश्वर का लगातार दुलार मिलता रहता है.

मानव जीवन का सृजन करने के लिए ईश्वर ने नारी का निर्माण किया है. जब नारी अपनी शक्ति का प्रयोग करके जीवन का सृजन करती है तो उसे मां कहा जाता है. इस सृष्टि में सबसे ज्यादा पवित्र और करुणामयी सत्ता मां ही है. इसलिए भक्त भी ईश्वर को मां के रूप में पुकारते हैं. ऐसा करने से उन्हें ईश्वर की निकटता का जल्द अनुभव होता है और मां रूपी ईश्वर का लगातार दुलार मिलता रहता है.

Advertisement

मां का संबंध किन ग्रहों और राशियों से?
ज्योतिष में चन्द्रमा को मां का कारक मानते हैं. कुछ अंशों में शुक्र का संबंध भी वात्सल्य से होता है. कर्क राशि और चतुर्थ भाव का संबंध भी मां से होता है. चतुर्थ भाव के स्वामी ग्रह और चन्द्रमा को मिलाकर मां की स्थिति देख सकते हैं. वैसे चन्द्रमा से काफी हद तक मां की स्थिति जान सकते हैं.

मां का सम्मान न करने का क्या है परिणाम?
व्यक्ति को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है. किसी न किसी कारण से जीवन में उलझन बानी रहती है. व्यक्ति को मानसिक रोग या अवसाद होने की  होती है. यात्राओं में व्यक्ति को समस्या होती है. व्यक्ति को जीवन में कभी भी स्थिरता नहीं मिलती है.

मां का सम्मान करने से क्या होता है लाभ?
चन्द्रमा सरलता से मजबूत हो जाता है. व्यक्ति की बीमारियों में शीघ्र लाभ होता है. व्यक्ति का मन प्रसन्न रहता है. जीवन सामान्यतः आराम से कट जाता है. संतान पक्ष की हर समस्या का हल निकल जाता है.

Advertisement

चन्द्रमा की वजह से मां को कष्ट हो तो...
सोमवार के दिन सफेद वस्त्रों में शिव जी की पूजा करें. जहां तक हो सके इस दिन अधिक से अधिक "नमः शिवाय"का जप करें. सोमवार को ही निर्धनों में सफेद मिठाई या खीर बांटें. मोती सोच समझकर ही पहनें.

 

 

Advertisement
Advertisement