scorecardresearch
 

Raksha Bandhan 2024: मां लक्ष्मी ने राजा बलि को बांधी थी पहली राखी, पढ़े रक्षाबंधन से जुड़ी ये पौराणिक कथा

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन का त्योहार सिर्फ लोक परंपरा का हिस्सा भर नहीं है, बल्कि इसके साथ कई पौराणिक कथाएं भी हैं. ऐसी ही एक कथा राजा बली, भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी से जुड़ी है. कहते हैं कि मां लक्ष्मी ने ही राजा बली को सबसे पहले राखी बांधी थी. तभी से रक्षा सूत्र बांधने की परंपरा चली आ रही है.

Advertisement
X
जब मां लक्ष्मी ने राजा बलि को रक्षा सूत्र बांधकर विष्णु को पाताल लोक से छोड़ने का किया था आग्रह
जब मां लक्ष्मी ने राजा बलि को रक्षा सूत्र बांधकर विष्णु को पाताल लोक से छोड़ने का किया था आग्रह

Raksha Bandhan 2024: श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने का पावन पर्व सदियों पुराना है. रक्षाबंधन का त्योहार सिर्फ लोक परंपरा का हिस्सा भर नहीं है, बल्कि इसके साथ कई पौराणिक कथाएं, आध्यात्मिक अनुभूतियां और वैज्ञानिक तथ्य भी जुड़े हुए हैं. अक्सर लोगों में ये जिज्ञासा देखने को मिलती है कि आखिर एक मामूली रक्षा सूत्र में ऐसी कौन सी दिव्य शक्ति समाहित है कि वो युगों-युगों से भारतीय संस्कृति का हिस्सा बना हुआ है. इसे एक पौराणिक कथा के माध्यम से समझा जा सकता है.

Advertisement

कलियुग में तो हम रक्षा बंधन के त्योहार को प्रत्यक्ष तौर पर देख ही रहे हैं. लेकिन इस त्योहार से जुड़ी अत्यंत गूढ़ और मार्मिक पौराणिक कथा सतयुग में भी देखने को मिल जाती है. ऐसी मान्यता है कि सत्युग में दैत्यों के राजा बली ने एक विशाल यज्ञ का आयोजन किया थी. राजा बली बेहद दानवीर था. लिहाजा उसकी परीक्षा लेने के लिए यज्ञ की समाप्ति पर स्वयं नारायण एक बौने ब्राह्मण का वेश धरकर बली के पास पहुंच गए और बली से तीन पग की जमीन दान देने की प्रार्थना की.

नारायण ने राजा बलि से मांगी तीन पग जमीन

अपनी दानवीरता को लेकर अहंकार में रहने वाले राजा बली इसके लिए सहर्ष तैयार हो गए. तब नारायण ने एक पग में समूचा आकाश और दूसरे पग में समूची धरती नाप दी. राजा बली को एहसास हो गया कि वामन के रूप में स्वयं नारायण उनकी परीक्षा लेने आए हैं. इसलिए उन्होंने तीसरे कदम के लिए अपना सिर समर्पित कर दिया. भगवान विष्णु राजा बली की इस दानवीरता से बेहद प्रसन्न हुए और उन्हें पाताल लोक का साम्राज्य दे दिया और साथ ही वरदान मांगने को कहा.

Advertisement

तब राजा बली ने भगवान विष्णु से कहा कि पाताल लोक में आप स्वयं द्वारपाल बनकर हमारे साथ रहें. भक्त वत्सल भगवान अपने वचन से कहां डिगने वाले थे. लिहाजा वो बली के साथ पाताल में द्वारपाल बनकर रहने लगे. उधर भगवान विष्णु जब बहुत दिनों तक बैकुंठ नहीं लौटे तो मां लक्ष्मी उनकी खोज खबर लेते-लेते पाताल पहुंच गईं. जहां भगवान द्वारपाल बनकर रह रहे थे.

मां लक्ष्मी ने राजा बलि को बांधा रक्षा सूत्र

सारी कथा समझने के बाद मां लक्ष्मी एक गरीब ब्राह्मणी का रूप धरकर राजा बली के पास गईं और उनके हाथ में एक रक्षा सूत्र बांध दिया. प्रसन्न होकर राजा बली ने ब्राह्मणी बनी मां लक्ष्मी से बदले में कुछ उपहार मांगने को कहा तो मां लक्ष्मी ने उनसे भगवान नारायण को बैकुंठ वापस भेजने का आग्रह किया. दानवीर बली बचनबद्ध थे, इसलिए मां लक्ष्मी की ये शर्त मानकर उन्होंने भगवान विष्णु को वरदान के बंधन से मुक्त कर दिया.

अब आप सोचिए कि इस रक्षा सूत्र का कितना महत्व है कि उसके बदले में तीनों लोकों के स्वामी भगवान विष्णु को भी वापस देने में राजा बली ने एक पल की भी देरी नहीं की. संयोग से ये दिन श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा का था. कहते हैं कि उसी दिन से सावन पूर्णिणा पर रक्षाबंधन मनाने की परंपरा चली आ रही है.

Advertisement

इसीलिए रक्षाबंधन के दिन रक्षा सूत्र बांधते हुए एक मंत्र पढ़ने की परंपरा रही है. ये मंत्र है- 'येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः। तेन त्वाम् अभिबध्नामि रक्षे मा चल मा चल॥' यानी जिस तरह दानवीर और महा पराक्रमी राजा बली की कलाई पर मां लक्ष्मी ने रक्षा सूत्र बांधा था, उसी तरह मैं भी आपकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांध रही हूं जो आपकी अचल भाव से रक्षा करे.

Live TV

Advertisement
Advertisement