अगर कोई भूखंड, प्लाट, मकान, इंडस्ट्री न बिक रहा हो तो सवा मीटर सफेद कपड़ा जिस प्रॉपर्टी को बेचना है उसके ईशान कोण (उत्तर पूर्व) कोने में बिछाएं. उसके ऊपर एक एलोवेरा (ग्वारपाठा) का पौधा अच्छी तरह धो कर रख दें. एक वास्तु यंत्र, एक वास्तु दोष निवारण मंत्र भी रखें. (यह पूजा मंगलवार या शनिवार रात्रि 9 बजे को करनी है), यंत्र, ग्वारपाठे की रोली, जल मौली, चावल, सिंदूर, मीठे से पूजा करने के बाद नीचे लिखे मंत्र का 108 बार जाप करें.
‘ओम चैतन्य वास्तुपुरुषाय नम:’
‘ओम चैतन्य सथलपुरुषाय नम:’
जानिए कमजोर राहु-केतु को कैसे करें मजबूत, ताकि खुशहाल रहे वैवाहिक जीवन
सुबह 6 बजे रात को पूजा किया हुआ सारा सामान कपड़े सहित बांधकर पोटली बना, सफेद कागज में लपेट किसी कूड़े के ढेर के ऊपर रख आएं. रास्ते में किसी से आते-जाते बात नहीं करनी है. 40 दिन में आपका काम हो जाएगा.आपकी कुंडली के ये ग्रह शांत होंगे तभी बनेंगे विवाह के योग, जानिए उपाय
दूसरा उपायबाजार से 86 साबुत बादाम (छिलके सहित) ले आइए. सुबह नहा-धोकर, बिना कुछ खाए, दो बादाम लेकर मंदिर जाइए. दोनों बादाम मंदिर में शिवलिंग या शिवजी के आगे रख दीजिए. हाथ जोड़कर भगवान से प्रॉपर्टी को बेचने की प्रार्थना कीजिए और उन दो बादामों में से एक बादाम वापस ले आइए. उस बादाम को लाकर घर में कहीं अलग रख दीजिए. ऐसा आपको 43 दिन तक लगातार करना है. रोज दो बादाम ले जाकर एक वापस लाना है. 43 दिन के बाद जो बादाम आपने घर में इकट्ठा किए हैं उन्हें जल-प्रवाह (बहते जल, नदी आदि में) कर दें.