scorecardresearch
 

पैसों की बर्बादी-उन्नति में रुकावट, इंसान की हर बड़ी मुश्किल का हल हैं ये उपाय

पैसों की तंगी से लेकर बीमारियों और असफलताओं के पीछे कोई ना कोई कारण जरूर छिपा है. इंसान की इन परेशानियो का हल भी कहीं आस-पास ही होता है.

Advertisement
X
इंसान की हर बड़ी मुश्किल का हल हैं ये उपाय
इंसान की हर बड़ी मुश्किल का हल हैं ये उपाय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किन वजहों से इंसान की जिंदगी में आती हैं परेशानियां?
  • क्या है इंसान की हर बड़ी समस्या का हल?

इंसान हमेशा किसी ना किसी परेशानी से घिरा रहता है. क्या कभी आपने इसके पीछे के कारण को समझने का प्रयास किया है. पैसों की तंगी से लेकर बीमारियों और असफलताओं के पीछे कोई ना कोई कारण जरूर छिपा है. इंसान की इन परेशानियो का हल भी कहीं आस-पास ही है. आइए आज आपको इंसान की सबसे बुनियादी परेशानियों के कारण और उनके उपाय बताते हैं.

Advertisement

1. घर में पैसे का अपव्यय होना
कारण
घर में अगर पानी की बर्बादी होती हो
घर में टूटे हुए बर्तनों का प्रयोग होता हो
पूरी आमदनी अपने लिए ही खर्च करना

उपाय
पानी की बर्बादी पर अंकुश लगायें
टूटे हुए बर्तन तुरंत हटा दें
अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा सद्कार्यों में दान करें
धन रखने के स्थान को बार बार न बदलें

2. घर में विवाह योग्य लोगों का विवाह न हो पाना
कारण
घर में गलत आमदनी का आना
घर के बड़े बुजुर्गों की अवहेलना करना
घर में कोई पूजा उपासना, प्रार्थना न होना
घर में बहुत ज्यादा कांच की चीजें होना

उपाय
अपनी आमदनी का  हिस्सा जरूर दान करें
नित्य प्रातः  बुजुर्गों का आशीर्वाद लें
नियमित रूप से शिव जी और माँ पार्वती जी से प्रार्थना करें
घर में लकड़ी की वस्तुओं का प्रयोग करें
ढेर सारे तुलसी के पौधे लगायें

Advertisement

3. घर में किसी की उन्नति न होना
कारण
घर में हमेशा कलह कलेश होना
अपने सहायकों के साथ अच्छा व्यवहार न करना
घर की महिलाओं को प्रताड़ित करना
दूसरों को जानबूझकर परेशान करना

उपाय
घर में यथाशक्ति शांति बनाये रक्खें
अपने सहायकों और महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार करें
नियमित रूप से गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें
मांस मदिरा का प्रयोग बिलकुल बंद कर दें

4. घर में बीमारियों का रहना
कारण
अगर घर में सूर्य का प्रकाश न आता हो
अगर घर में काफी सीलन की समस्या हो
अगर घर में गलत तरीके का धन आता हो
अगर घर में पूजा स्थान ठीक न हो

उपाय
सूर्य के प्रकाश की व्यवस्था करें
सीलन को सुधारने के उपाय करें
हर सप्ताह घर में सामूहिक पूजा उपासना करें
सप्ताह में एक बार घर का पका हुआ भोजन निर्धनों को दान करें

 

 

Advertisement
Advertisement