scorecardresearch
 

Vastu Tips Of Paintings: घर में ऐसे चित्र लगाने से होगी धनधान्य में वृद्धि, चमक उठेगी तकदीर

Vastu Tips Of Paintings: क्या आप जानते हैं कि चित्रों से विशेष तरह की तरंगें निकलती हैं और इसलिए इनका सीधा असर हमारे मन पर पड़ता है. चित्र से न केवल मन को प्रभावित करते हैं, बल्कि स्वभाव और भाग्य पर भी असर डाल सकते हैं.

Advertisement
X
Vastu Tips Of Paintings: घर में ऐसे चित्र लगाने से होगी धनधान्य में वृद्धि, चमक उठेगी तकदीर (Photo: Getty Images)
Vastu Tips Of Paintings: घर में ऐसे चित्र लगाने से होगी धनधान्य में वृद्धि, चमक उठेगी तकदीर (Photo: Getty Images)

Vastu Tips Of Paintings: घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए हम दीवारों पर तरह-तरह की पेंटिंग्स या चित्र लगाते हैं. ये चित्र रंगीन, रंगहीन, बड़े और छोटे कैसे भी हो सकते हैं. क्या आप जानते हैं कि चित्रों से विशेष तरह की तरंगें निकलती हैं और इसलिए इनका सीधा असर हमारे मन पर पड़ता है. चित्र से न केवल मन को प्रभावित करते हैं, बल्कि स्वभाव और भाग्य पर भी असर डाल सकते हैं.

Advertisement

घर में कैसे चित्र लगाएं?
पूजा उपासना के लिए घर में देवी देवता या अपने गुरु का चित्र लगाया जाता है. ये चित्र जितना साफ और स्पष्ट हो, उतना ही अच्छा होगा. इन चित्रों को पूजा स्थान या कार्य स्थल पर ही लगाना चाहिए. अपने शयन कक्ष में अपने विवाह के समय का चित्र लगाना चाहिए. चाहें तो पति पत्नी का संयुक्त चित्र लगा सकते हैं. माता-पिता या भाई बहन का चित्र उत्तर दिशा में लगाना उचित होता है. अगर किसी मृत व्यक्ति का चित्र लगाना है तो इसे दक्षिण दीवार पर लगाएं. घर के डाइनिंग एरिया में संयुक्त परिवार का चित्र लाभदायक होता है.

भाग्य बढ़ाने के लिए कैसे चित्र लगाएं? 
घर में प्रेम बढ़ाने के लिए ड्राइंग रूम या मुख्य द्वार के आस पास फूल या पानी का चित्र लगाएं. आर्थिक सम्पन्नता के लिए पूजा स्थान पर बैठी हुई लक्ष्मी जी का चित्र लगाएं. संतान की प्राप्ति के लिए कमल के फूल का चित्र या गाय का चित्र शयन कक्ष में लगाएं. अच्छे स्वास्थ्य के लिए काम के स्थान पर उगते सूर्य का चित्र लगाएं. हर तरह के कष्ट के नाश के लिए पूजा स्थान पर शिव जी या कृष्ण जी का चित्र आशीर्वाद की मुद्रा में लगाएं.

Advertisement

चित्र लगाते समय बरतें ये सावधानियां
घर में जहां तक हो सके रंगीन और सुंदर चित्र लगाएं. जंगली जानवरों, आग और कांटों के चित्र न लगाएं. चित्रों को साफ रखें. उन पर धूल न जमने दें. पूजा के स्थान पर पति-पत्नी और बच्चों का चित्र लगाएं. बेडरूम में देवी, देवताओं के चित्र न लगाएं. घर में बहुत सारे चित्र लगाने से बचें. इससे रिश्तों में उलझन पैदा होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement