ऐसा कई बार होता है जब हम कहीं बाहर जाते हैं तो हमें रास्ते पर पैसे मिल जाते हैं. हालांकि, कई इन पैसों को सड़क पर से उठा लेते हैं तो कई अनदेखा कर देते है और उन्हें सड़क पर से नहीं उठाते हुए आगे बढ़ जाते हैं. वहीं, कुछ लोग पैसे उठाकर मंदिर में दान कर देते हैं तो कुछ गरीबों को दे देते हैं.
पर क्या आप ये जानते हैं कि हिंदू धर्म के अनुसार धन लक्ष्मी जी का प्रतीक माना जाता है तो इसे पड़ा देखकर यूं ही छोड़कर आगे चले चलना मां लक्ष्मी का अपमान कहलाता है.
घर से जाते समय पैसे मिलना, घर लौटते समय पैसे मिलना, नोट मिलना या सिक्का मिलना, सब के अपने अलग-अलग मायने हैं. अगर आपको घर से जाते समय पैसे मिलते हैं तो इसे ऑफिस या अपने कामकाज के स्थान पर रख दें. इन्हें खर्च नहीं करना चाहिए.
वहीं, अगर आपको घर लौटते समय पैसे मिले हैं तो शास्त्रों के अनुसार इसे आपको अपनी सेविंग वाली जगह रख देना चाहिए. पर ध्यान देने की बात यह है कि वह आपकी सेविंग से टच न हो. इसके पीछे की वजह यही है कि बाहर से मिला धन अगर आपके कमाए धन में मिल जाएगा तो आपके पैसे व्यर्थ में खर्च हो सकते हैं. आप इन्हें किसी डायरी के अंदर रख सकते हैं या फिर किसी लिफाफे में लपेटकर रख दें.
ऐसा करने से आप पर हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और घर में धन- संपन्नता आएगी.
ये भी पढ़ें