scorecardresearch
 
Advertisement

चेहरे के आकार से कैसे पता करें इंसान का व्यक्तित्व? ज्योत‍िषविद् से जानें

चेहरे के आकार से कैसे पता करें इंसान का व्यक्तित्व? ज्योत‍िषविद् से जानें

ज्योत‍िषविद् प्रवीण म‍िश्र आज बात करेंगे किसी के चेहरे से उसके व्यक्तित्व बारे में कैसे जानें. आज के इस एपिसोड में हम जानेंगे कि आपके चेहरे के आकार से आपके बारे में क्या-क्या पता लगाया जा सकता है. ज्योत‍िषविद् के अनुसार, गोल चेहरे पर चंद्रमा का विशेष प्रभाव होता है. ऐसे लोग कल्पनाशील घरेलू होते हैं. जीवन में ऊर्जा की कमी महसूस करने वाले होते हैं. आयताकार चेहरे वाले लोग ईमानदार-डिप्लोमेटिक स्वभाव के होते हैं. नेतृत्व क्षमता के लोग अच्छे पदों पर रहते हैं. राजनीति में सफलता प्राप्त करते हैं. इस बारे में विस्तार से समझने और ज्योत‍िषविद् प्रवीण म‍िश्र से खास उपाय जनने के लिए देखिए ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement