ज्योतिषविद् प्रवीण मिश्र आज बात करेंगे आपके सपनों के बारे में. ज्योतिषविद् के अनुसार, जब हम जागते हैं तब विचारों पर हमारा नियंत्रण रहता है, पर जब हम निद्रावस्था में होते हैं तब विचारों पर हमारा नियंत्रण नहीं रह पाता. निद्रावस्था में हमारा स्थूल शरीर सुप्तावस्था में रहता है पर हमारा सूक्ष्म शरीर एवं मस्तिष्क क्रियाशील रहता है और हमें स्वप्नों के माध्यम से अनेक प्रकार के दृश्य, घटनाएं, व्यक्ति, वस्तुएं और स्थान आदि दिखलाता है. सपनों के बारे में क्या कहते हैं हमारे धर्म ग्रंथ, क्या सपनों का शुभ-अशुभ फल होता है? इस बारे में विस्तार से समझने और ज्योतिषविद् प्रवीण मिश्र से खास उपाय जानने के लिए देखिए ये वीडियो.