scorecardresearch
 

महाशिवरात्रि के दूसरे दिन उज्जैन में महाकाल का हुआ सेहरा श्रृंगार

उज्जैन में नौ दिनों तक चलने वाले महाशिवरात्रि उत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर का सेहरा श्रृंगार किया गया. महाकाल के सेहरा दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे.

Advertisement
X
उज्जैन के महाकाल का सेहरा श्रृंगार
उज्जैन के महाकाल का सेहरा श्रृंगार

उज्जैन में नौ दिनों तक चलने वाले महाशिवरात्रि उत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर का सेहरा श्रृंगार किया गया. महाकाल के सेहरा दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे. तड़के होने वाली भस्म आरती मंदिर में दिन के समय हुई. भस्म आरती के दौरान मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था.

Advertisement

महाशिवरात्रि पर ज्योतिर्लिंग श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ लगातार खुला रहा. इसके अगले दिन सुबह के समय महाकाल का सवा मन फूलों से सेहरे का श्रृंगार किया गया. महाकाल का यह रूप इतना अद्भुत था कि श्रद्धालु अपनी नजरें तक हटा नहीं पा रहे थे. महाकाल मंदिर में पंडे -पुजारियों द्वारा सेहरा दर्शन के बाद आरती की गई. आरती के बाद बाबा महाकाल के दर्शनों का सिलसिला लगातार जारी रहा. आरती के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ गई. दिन के समय बाबा महाकाल की भस्म आरती की गई.

गौरतलब है कि महाकालेश्वर में महाशिवरात्रि के दूसरे दिन साल में केवल एक बार ही दिन में भस्म आरती की जाती है. बाबा के अद्भुत स्वरूप के दर्शन पाने के लिए मंदिर में देश-विदेश से श्रद्धालु उमड़े.

भस्म आरती के दौरान मंदिर का नंदी हाल बैरिकेट्स श्रद्धालुओं से भर गया. हर कहीं महाकाल की आराधना में हाथ उठने लगे. भस्म आरती के दौरान मंदिर का गर्भगृह भस्म से सराबोर हो गया. यह नजारा देखने वालों की आंखें श्रद्धा से चमक उठीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement