scorecardresearch
 

अमरनाथः बाबा बर्फानी का पहला दर्शन

इस साल अमरनाथ यात्रा पर जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. इस बार अमरनाथ गुफा में शिवलिंग ने 16 फीट का आकार लिया है. 16 फीट के बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब पक्का उमड़ेगा.

Advertisement
X
अमरनाथ ही पहली तस्‍वीर
अमरनाथ ही पहली तस्‍वीर

इस साल अमरनाथ यात्रा पर जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. इस बार अमरनाथ गुफा में शिवलिंग ने 16 फीट का आकार लिया है. 16 फीट के बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब पक्का उमड़ेगा.

Advertisement

हर साल सर्दी के मौसम में शिवलिंग आकार लेता है और देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु इस शिवलिंग के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा पर जाते हैं. इस साल 28 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है और शिव लिंग की इस तस्वीर ने भक्तों में जोश जरूर भर दिया है.

इस साल डेढ़ लाख लोगों ने अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. अभी वहां का रास्ता बंद है जिसके दो हफ्ते में खुल जाने की उम्मीद है. राज्य प्रशासन यहां यात्रा की तैयारियों में जुट गया है.

बाबा बर्फानी से कई चमत्‍कार भी जुड़े हुए हैं. ऐसी कहानियां जो आपको हैरान कर देंगी. हमीरपुर में महादेव का एक ऐसा मंदिर है जहां दूध से नहीं बल्कि शहद से महादेव का अभिषेक किया जाता है. यहां जो भी भक्त सच्चे मन से महादेव का अभिषेक करता है उसकी समस्त चिताएं महादेव हर लेते हैं. वहीं, नर्मदा में तिल से महादेव का अभिषेक किया जाता है. भक्तों की तो यहां तक मान्यता है कि तिल से अभिषेक करने भर से महादेव कर कर्ज मुक्त कर देते हैं.

उधर, वाषिर्क अमरनाथ यात्रा से पहले पुलिस ने जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूचना सह घोषणा बूथ स्थापित किया है, ताकि यातायात को सुचारू बनाया जा सके. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पुलिस ने आला अधिकारियों के निर्देश पर रामबन बस स्टैंड पर एक घोषणा बूथ शुरू किया.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस बूथ को स्थापित करने का उद्देश्य यातायात को सुचारू बनाना और ओवर लोडिंग, लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने समेत यातायात नियमों के बारे में यात्रियों को जागरूक बनाना है, जो खतरनाक हो सकता है. यह कदम इस साल 28 जून से वाषिर्क अमरनाथ तीर्थयात्रा शुरू होने से पहले उठाया गया है.

Advertisement
Advertisement