scorecardresearch
 

आखिर क्यों खाने की इन चीजों को माना जाता है शुभ?

2018 को अलविदा कहने और नए साल 2019 का स्वागत करने का वक्त आ गया है. आइए जानते हैं, नए साल की रात पर किन चीजों को खाने से आएगा गुडलक.

Advertisement
X
2019 में रहेगा गुडलक, खाएं ये चीजें
2019 में रहेगा गुडलक, खाएं ये चीजें

Advertisement

नया साल 2019 आने वाला है और ऐसे में हर कोई अपने नए साल को खास बनाना चाहता है. केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में गुडलक के लिए लोग तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं. इनमें से एक है 31 दिसंबर की रात पर कुछ ऐसी चीजें खाना जिन्हें गुडलक बढ़ाने वाला माना जाता है. तो आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में जो लाते हैं गुडलक...

दाल-

साल की आखिरी रात पर हरी सब्जियां और दालें खाने से गुडलक आता है. दाल को आर्थिक संपन्नता से जोड़कर देखा जाता है क्योंकि ये सिक्कों की तरह गोल होती है और पानी में भिगोए जाने पर फूल जाती हैं. अमेरिका के कुछ हिस्सों में नए साल पर हॉपिन जॉन डिश बनाई जाती है.

राशि अनुसार जानें, आपके लिए कैसा रहेगा साल 2019

Advertisement

केक या सिक्के वाले ब्रेड-

ग्रीस में नए साल पर केक या ब्रेड खाने की परंपरा है. इसे सिक्के के साथ पकाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि जिसे सिक्के वाला केक मिलता है, उसे लकी माना जाता है. इस परंपरा में लोग आर्थिक संपन्नता के लिए केक काटते हैं.

View this post on Instagram

#vegan #version #of #vasilopita 2019 🎆

A post shared by ioa_tzi (@ioa_tzi) on

फिश-

कुछ यूरोपीय देशों में नए साल पर 12 बजते ही फिश को खाए जाने का रिवाज है. मछली को भी तरक्की और समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है क्योंकि ये एक बार में कई अंडे देती हैं.

2019 में क्या रहेगा करियर का हाल, पढ़िए अपना वार्षिक भविष्यफल

अंगूर-

कुछ यूरोपीय देशों और अमेरिका में लोग नए साल पर गुडलक के लिए 12 अंगूर खाते हैं ताकि साल के 12 महीनों में भाग्य का साथ मिलता रहे.

View this post on Instagram

First grapes of the season #jccountrypalace #homegrown #grapes #goodlife

A post shared by Carol Ritchie (@cazzaritch) on

नूडल्स-

नूडल्स लंबी आयु का प्रतीक है. चीन और जापान में नए साल की संध्या पर नूडल्स खाने की परंपरा है. इस परंपरा में नूडल्स को बिना तोड़कर खाया जाता है.

Advertisement

पोर्क-

क्यूबा में सुअर को तरक्की और सुख का प्रतीक माना जाता है. यहां नए साल पर पॉर्क खाना शुभ माना जाता है. लोग सुअर के आकार में कुकीज भी बेक करते हैं.

फल-

पीले-नारंगी फलों को भी आर्थिक संपन्नता का प्रतीक माना जाता है. चीन समेत कई देशों में लोग नए साल पर संतरा जैसे फल खाते हैं.

अनार-

एक ग्रीक परंपरा में नए साल से पहले लोग अनार खाते हैं. मान्यता के मुताबिक, फल में जितने ज्यादा बीज होंगे, उतना ज्यादा शुभ होगा. कुछ लोग नए साल पर सेब भी खाते हैं क्योंकि इसे प्रेम और फर्टिलिटी का प्रतीक माना जाता है.

Advertisement
Advertisement