दक्षिण कश्मीर हिमालय पर स्थित अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 418 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था शनिवार को जम्मू से रवाना हुआ
भगवती नगर से रवाना हुआ शिव भक्तों
का काफिला
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भगवती नगर आधार शिविर से सुबह 4 बज कर 40 मिनट पर 12 गाड़ियों में सवार होकर 288 पुरूष, 80 महिला, तीन बच्चे और 47 साधु अमरनाथ यात्रा के
लिए बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकले, शनिवार को रवाना हुए जत्थे को मिला कर अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए जम्मू आधार शिविर से अब तक 45,442 तीर्थयात्री रवाना हुए हैं.
तीर्थयात्रियों ने किया कुद शहर
पार
सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबा बर्फानी के भक्तों का काफिला जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कुद शहर को पार कर गया है अमरनाथ गुफा में शिव जी की बर्फ से बनी
शिवलिंग आधी पिघल चुकि है भक्त सिर्फ कुछ और दिन ही बाबा बर्फानी के दर्शन कर पायेंगे फिर अगले साल होंगे अमरनाथ गुफा शिवलिंग के दर्शन.
इनपुट-भाषा