जम्मू के कटरा शहर में मंगलवार 16 अक्टूबर से शुरू हो गया. नौ दिनों के नवरात्र उत्सव के दौरान कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
जम्मू के मंडल आयुक्त प्रदीप गुप्ता ने कहा, ‘इस उत्सव का आयोजन पर्यटन विभाग और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी), जिला प्रशासन, कटरा नगरपालिका और कटरा का स्थानीय होटल उद्योग संयुक्त रूप से करेंगे.’
नवरात्र उत्सव आयोजक समिति के अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि उत्सव का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री तारा चंद करेंगे.