scorecardresearch
 

बेहद शुभ है सावन का आखिरी सोमवार

सावन माह में की जाने वाली शिव की उपासना और वो भी सावन के सोमवार को की जाने वाली शिव भक्ति हर भक्त के जीवन में सुख लाती है. सावन माह के सोमवार व्रत की कड़ी में चौथे और अंतिम सोमवार का व्रत बेहद शुभ है. मान्यता है कि अगर आपने आखरी सोमवार का व्रत रख कर लिया और भोलेनाथ की पूजा तो सभी सोमवारों का फल और पुण्य प्राप्त हो जाएगा.

Advertisement
X

सावन माह में की जाने वाली शिव की उपासना और वो भी सावन के सोमवार को की जाने वाली शिव भक्ति हर भक्त के जीवन में सुख लाती है. सावन माह के सोमवार व्रत की कड़ी में चौथे और अंतिम सोमवार का व्रत बेहद शुभ है. मान्यता है कि अगर आपने आखरी सोमवार का व्रत रख कर लिया और भोलेनाथ की पूजा तो सभी सोमवारों का फल और पुण्य प्राप्त हो जाएगा.

Advertisement

धार्मिक मान्यता है कि सोमवार का व्रत करने से हर व्रती के सभी दु:ख, कष्ट और परेशानियों से छुटकारा मिलता है और वह सुखी, निरोगी और समृद्ध जीवन का आनन्द पाता है.

सावन माह के सोमवार व्रत की कड़ी में चौथे और अंतिम सोमवार का व्रत बेहद शुभ है. इस दिन सोमवार के साथ द्वादशी तिथि है जिसका पूर्णांक 3 बनता है, जिसका स्वामी गुरू है और चंद्रमा गुरू की राशि धनु में स्थित है. ये वो योग है जिसमें शिव की आराधना और व्रत करने से उन समस्त समस्याओं का निदान हो जाता है जिन्हें लेकर भक्त असहाय महसूस कर रहे हैं.

पंडितों की माने तो सावन के चौथे सोमवार को जो भी पूरे विधि विधान से शिव की पूजन करेगा वो शिव का विशेष आशीर्वाद पा लेगा. इस दिन पूजा करने से बच्चों की बीमारी दूर हो सकती है, दुर्घटना और अकाल मृत्यु से मुक्ति मिलती है, सरकार से जुड़ी परेशानियों हल हो जाती हैं साथ ही भक्त को आध्यात्मिक उत्थान होता है.

Advertisement

पंडितों का ये भी कहना है कि अगर आपने सावन के सोमवार का कोई व्रत नहीं रखा है, तो भी परेशान होने की बात नहीं है. क्योंकि अगर आपने आखरी सोमवार का व्रत रख कर लिया और भोलेनाथ की पूजा तो सभी सोमवारों का फल और पुण्य प्राप्त हो जाएगा. कुल मिलाकर सावन के इस आखिरी सोमवार को अगर आपने थोड़ा सा वक्त निकालकर कर लिया रुद्राभिषेक औऱ लगा लिया भगवान में ध्यान, तो खुशियों के रुप में भगवान का आशीर्वाद बरसेगा और लग बेड़ापार जाएग.

Advertisement
Advertisement