scorecardresearch
 

उदयपुर में एक मंदिर ऐसा भी, कुंड स्नान से मिलता है पाप मुक्ति सर्टिफिकेट

राजस्थान प्रांत के उदयपुर में स्थित है एक अद्भुत मंदिर. इस मंदिर प्रांगण के कुंड में डुबकी लगाने से मिलती है पापमुक्ति और सर्टिफिकेट. खर्च करने होते हैं सिर्फ 11 रुपये...

Advertisement
X
Holy Dip in Kund (representational image)
Holy Dip in Kund (representational image)

Advertisement

वैसे तो हिन्दू धर्म और इसकी मिथकीय कहानियों में इंसान के पाप-पुण्य के लिए काफी कुछ लिखा गया है. पाप से निवारण के लिए कई समाधान सुझाए गए हैं लेकिन राजस्थान के उदयपुर में स्थित एक शिव मंदिर की बात ही जुदा है. इस मंदिर के प्रांगण में एक कुंड है और ऐसा माना जाता है कि इस कुंड में डुबकी लगाने मात्र से मनुष्य के सारे पाप धुल जाते हैं. इतना ही नहीं यहां श्रद्धालुओं को पाप मुक्ति सर्टिफिकेट देने की भी व्यवस्था है.

इस शिव मंदिर का नाम गौतमेश्वर महादेव पापमोचन तीर्थ है. यह मंदिर प्रतापगढ़ जिले में पड़ता है. इस मंदिर के कुंड में डुबकी लगाने वाले शख्स को 'पाप मुक्ति' सर्टिफिकेट से नवाजा जाता है. इसके एवज में लोगों को 11 रुपये अदा करने होते हैं. इस मंदिर में आजादी के समय से ही डुबकी लगाने और सर्टिफिकेट पाने वालों का रिकॉर्ड दर्ज है. 11 रुपये में 1 रुपये सर्टिफिकेट और 10 रुपये दोष निवारण के लिए चार्ज किए जाते हैं. इस तीर्थ को आदिवासियों के हरिद्वार के तौर पर जाना जाता है. यहां हर साल मई में मेला लगता है और लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं.

Advertisement

हिन्दू धर्म में प्रचलित दंतकथाओं के अनुसार यहां गौतम ऋषि ने एक जानवर की हत्या के बाद दोषमुक्ति के लिए डुबकी लगाई थी. इस मंदिर के महंत कन्हैया लाल शर्मा कहते हैं कि इस मंदिर में खेतिहर-किसान अधिक संख्या में आते हैं क्योंकि वे मानते हैं कि खेती-किसानी में वे जाने-अनजाने कई जानवरों के घोंसले, बिल व अंडों को तबाह कर देते हैं. इस अपराधबोध के निवारण के लिए वे यहां दर्शन-स्नान करने आते हैं.

Advertisement
Advertisement