scorecardresearch
 

जानें किस तरह आपके भाग्य को अपने अधीन रखते हैं रंग

प्रेम संबंधों में बाधा आ रही है या तरक्की नहीं हो पा रही, तो आपके भाग्य के ये उतार-चढ़ाव रंगों का असर हो सकते हैं. जानिए किस तरह रंग आपके भाग्य को अपने अधीन रखते हैं -

Advertisement
X
किस्मत बदलने में रंगाें की होती है अहम भूमिका
किस्मत बदलने में रंगाें की होती है अहम भूमिका

Advertisement

सोचिए हर रंग सफेद या काला होता तो शायद हमारे अंदर ऊर्जा का कितना अभाव होता. यह रंगों का असर ही है जिससे हमारे अंदर सद्भावना, प्रेम, करुणा जैसे भाव पैदा होते हैं.

हर रंग हमारे जीवन पर कोई न कोई असर जरूर डालता है. यह तो आप जानते ही होंगे कि सूर्य की रोशनी किसी चीज़ से टकराकर जब परावर्तित होती है तो ये परावर्तित किरणें ही हमारे दिमाग को रंगों की पहचान कराती हैं. इन रंगों का हमारे भाग्य और भावनाओँ पर बेहद असर पड़ता है.

भाग्य पर रंगों का असर
दुनिया में मुख्य रूप से दो ही शक्तियां काम करती हैं, 'रंग' और 'तरंग'. इन्हीं से ही सारी सृष्ट‍ि चलती है. हर व्यक्ति और वस्तु का अलग-अलग रंग होता है. उसी तरह हमारे शब्दों और हमारी भावनाओं का भी रंग होता है. रंग हमारे जीवन में प्रेम बढ़ाते भी हैं और दूरियां भी लाते हैं.

Advertisement

रंगों के आधार पर ही सारे ग्रह, नक्षत्र और ज्योतिष काम करते हैं. यहां जानते हैं कि कौन-सा रंग हमारे भाग्य को किस तरह प्रभावित करता है -

लाल रंग का प्रभाव
लाल रंग अत्यंत ऊर्जा और शक्ति का रंग है. ज्योतिष में लाल रंग को मंगल और सूर्य का रंग माना जाता है. यह प्रेम की शुरुआत के लिए अच्छा होता है लेकिन उसे जारी रखने के लिए नहीं.
लाल रंग का प्रयोग पर्दों और चादरों में करना अच्छा होता है. हालांकि घर की दीवारों का रंग लाल नहीं होना चाहिए. वहीं, बेडरूम में भी लाल रंग का प्रयोग कम से कम करना चाहिए.

पीले रंग का प्रभाव
पीला रंग शुभ चीज़ों और मंगल कार्यों से संबंध रखता है. ज्योतिष में इसे बृहस्पति का रंग माना जाता है. पीले रंग का संबंध दोस्ती से है, लेकिन रोमांस से नहीं. वैसे ज्योतिष कहता है कि दोस्ती को प्रेम में बदलने के लिए पीले रंग का प्रयोग लाभकारी है.
वैवाहिक जीवन में पीले रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए. बेडरूम में भी पीले रंग का प्रयोग सामान्य रूप से नहीं करना चाहिए. हां, संतानहीन हों तो कुछ समय के लिए पीले रंग की बेडशीट बिछाएं और बेडरूम में पीले रंग के पर्दों का भी प्रयोग करें.

Advertisement

हरे रंग का प्रभाव
हरा रंग अच्छे स्वास्थ्य और मूड से सीधा संबंध रखता है. ज्योतिष में इसे बुध का रंग माना जाता है. यह किसी भी दर्द और घाव को भरने में कारगर होता है. रोमांस में हरे रंग का प्रयोग करने से प्रेम के टूटने का खतरा नहीं होता.
बेडरूम में हल्का हरा रंग दांपत्य जीवन में प्रेम और धैर्य दोनों बनाता है. हल्का हरा रंग का दीवारों, पर्दों और चादरों में प्रयोग करना चाहिए.

नीले रंग का प्रभाव
नीला रंग तीव्र अध्यात्म और भाग्य से संबंध रखता है. ज्योतिष में नीला रंग शुभ शनि का रंग माना जाता है और यह रोमांस में दर्शन पैदा करता है. नीला रंग प्रेमी को दार्शनिक बना देता है.
लेखक, कवि या दार्शनिक हैं तो अपने बेडरूम में हल्का नीला रंग प्रयोग कर सकते हैं. इसे एकाग्रता और बुद्धि का रंग भी माना जाता है.

बैंगनी रंग का प्रभाव
बैंगनी रंग विलासिता और भोग का रंग है. इसके प्रयोग से 'काम' भाव मजबूत होता है. बैंगनी रंग व्यक्ति को रोमांस और प्रेम में शारीरिक आनंद की ओर ले जाता है. शादी के बाद बेडरूम में इस रंग का हर तरीके से प्रयोग कर सकते हैं.

गुलाबी रंग का प्रभाव
गुलाबी रंग शुक्र, चन्द्र और मंगल का संयुक्त रंग माना जाता है. इसे प्रेम का सबसे बड़ा रंग भी माना जाता है. किसी के भी बेडरूम की दीवारों के लिए गुलाबी रंग सर्वोत्तम है. लेकिन यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि पर्दों और चादरों में गहरे गुलाबी रंग का प्रयोग करना चाहिए.
हालांकि गुलाबी रंग किशोरावस्था में बुरी तरह भटकाव पैदा करता है, इसलिए उम्र के इस दौर में इससे बचना चाहिए.

Advertisement
Advertisement