scorecardresearch
 

अक्षय तृतीया: खुले गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट, चारधाम यात्रा शुरू

आज दोपहर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए हैं. जानिए कब कर सकेंगे दर्शन...

Advertisement
X
खुले कपाट, अब कर सकेंगे दर्शन
खुले कपाट, अब कर सकेंगे दर्शन

Advertisement

आज गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए हैं. खबरों के अनुसारख्, दोपहर 12:15 कपाट खोले गए हैं. अब अगले सप्‍ताह 3 मई को केदारनाथ और 6 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे.

गौरतलब है कि हर साल अक्षय तृतीया को ही धाम के कपाट खोले जाने की परंपरा है. कपाट दीपावली के दिन तक खुले रहते हैं. फिर इन्‍हें बंद कर दिया जाता है.

श्रृद्धालुओं के लिए खुले केदारनाथ के कपाट, शुरू हुई चार धाम यात्रा

गंगोत्री धाम का महत्‍व
धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार गंगोत्री धाम वहीं स्‍थान है, जहां धरती पर मां गंगा अवतरित हुई थीं. यहां पर मां गंगा का एक मंदिर है. यहां एक ऐसी चट्टान है जिसे शिवलिंग के रूप में पूजा जाता है. यह साल में हर महीने नहीं दिखाई देती. ठंड के आरंभ में जब गंगा में पानी का स्‍तर नीचे जाता है केवल तभी इसके दर्शन होते हैं. इस जगह का भगवान राम से भी नाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान राम के पूर्वज राजा भागीरथ ने यहीं पर भगवान शिव की तपस्या की थी.

Advertisement

ऐसा है यमुनोत्री धाम
यहां देवी यमुना का मंदिर है. इसके आसपास गर्म पानी के कई स्‍त्रोत हैं, जो कई कुंडों में गिरते हैं. जो लोग यहां आते हैं वे यहां के गर्म पानी के कुंड में भोजन पकाते हैं और उसे देवी को चढ़ाते हैं. सबसे ज्‍यादा प्रसिद्ध सूर्य कुंड है, जहां का पानी काफी गर्म रहता है. इस कुंड के पास दिव्य शाला नाम से एक शिला है, लोग माता की पूजा से पहले इसकी पूजा करते हैं.

Advertisement
Advertisement