अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होने जा रही है. इस बार यह यात्रा बलताल आधार शिविर से निकलेगी. बुधवार को श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने इसकी घोषणा की है.
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल और श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एन.एन. वोहरा ने बोर्ड की बैठक की. चर्चा के दौरान पाया गया कि शेषनाग शिविर, महागुनुस दर्रा और पंजतरणी शिविर के रास्तों पर बर्फ बिछी है. लिहाजा ये सभी मार्ग यात्रा शुरू करने के लिए सही नहीं हैं. हालांकि हालात सुधरने पर पहलगाम के परंपरागत रास्ते खोले जाएंगे.
जम्मू-कश्मीर में प्राकृतिक रूप से बनने वाले हिमलिंग का दर्शन करने के लिए भक्त सालाना अमनाथ धाम जाते हैं.