scorecardresearch
 

बुधवार को पहलगाम मार्ग से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

हिमलिंग के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा पहलगाम मार्ग से 2 जुलाई यानी बुधवार से शुरू होगी.

Advertisement
X
बाबा बर्फानी
बाबा बर्फानी

हिमलिंग के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा पहलगाम मार्ग से 2 जुलाई यानी बुधवार से शुरू होगी. हालांकि, बलटल मार्ग से यह यात्रा 28 जून से ही शुरू है. इस रास्ते पर बर्फ जमा होने के चलते श्रद्धालुओं का पहला जत्था बलटल मार्ग से रवाना किया गया था.

Advertisement

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया है, 'राज्यपाल एन.एन वोहरा की अध्यक्षता में राजभवन में हुई उच्चस्तरीय बैठक में अमरनाथ यात्रा के लिए पहलगाम मार्ग को 2 जुलाई से खोलने का निर्णय लिया गया'. राज्यपाल श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने संभागीय आयुक्त और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर.के. गुप्ता से पहलगाम मार्ग में तीर्थयात्रियों के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी ली.

हर साल 1,93,000 तीर्थ यात्री डेढ़ महीने चलने वाली यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराते हैं. इस यात्रा का समापन श्रावण पूर्णिमा के दिन 10 अगस्त को होगा. स्थानीय पुलिस, अर्धसैनिक बलों और सेना ने यात्रा के संबंध में तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की है.

Advertisement
Advertisement