आतंकी हमलों और घाटी में होने वाले हादसों को दरकिनार कर हर तरफ बाबा बर्फानी की गूंज सुनाई देने लगी है. जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का 24वां जत्था कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो गया है.
कड़ी सुरक्षा में अमरनाथ यात्रियों के 24वें जत्थे को रवाना किया गया. खतरे को देखते हुए यात्रा के पूरे रूट पर जवानों की तैनाती की गई है. बम-बम भोले की जयकार के साथ श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हो गए हैं.
क्या आप जानते हैं अमरनाथ यात्रा की ये पौराणिक कथा?
यात्रियों पर आतंकी हमला
बता दें कि इसी महीने 10 जुलाई को अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 32 घायल हो गए थे. हमले के बावजूद मंगलवार सुबह यानी 11 जुलाई को भी 3000 से अधिक अमरनाथ यात्रियों का जत्था बेस कैंप से भारी सुरक्षा के बीच पवित्र गुफा बालटाल के लिए रवाना हुआ.
पीएम का कड़ा संदेश
जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश इस तरह की कायराना हरकत के सामने कभी नहीं झुकेगा.