आध्यात्मिक नेता माता अमृतानंदमयी अगले महीने वेटिकन में पोप फ्रांसिस से मुलाकात करेंगी. माता अमृतानंदमयी मठ ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की.
दुनियाभर में ममतामयी संत के नाम से जानी जाने वाली 'अम्मा' के नेतृत्व वाले माता अमृतानंदमयी मठ (एमएएम) के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि अम्मा को इसी साल दिसंबर में रोम आने के लिए आमंत्रित किया गया है.
केरल की अमृतापुरी में मठ के एक प्रवक्ता ने कहा, 'वहां उपस्थित रहने वाले लोगों और चर्चा के लिए सुनियोजित विषय का ब्योरा बाद में दिया जाएगा.'
वहीं, अम्मा ने कहा कि पोप फ्रांसिस से मुलाकात करने के लिए एक प्रतिनिधि के रूप में आमंत्रित किया जाना हमारे लिए अत्यंत सम्मान की बात है. उन्होंने कहा, 'धार्मिक नेताओं को एक मंच पर आने का अवसर मिलने पर दुनियाभर में शांति और सद्भाव की भावना का प्रसार करने में मदद मिल सकती है और इससे वैश्विक समस्याओं का समाधान निकल सकता है.'
---इनपुट IANS से