scorecardresearch
 

सावन के पहले सोमवार को देवघर में बम भोले की गूंज...

सावन के पहले सामेवार को देवघर के बाबाधाम मंदिर में सुबह से इस भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था. भोले बाबा के जलाभि‍षेक के साथ ही बम भोले के जयकारों से पूरा देवघर गूंज उठा...

Advertisement
X
बाबाधाम मंदिर, देवघर
बाबाधाम मंदिर, देवघर

Advertisement

श्रावणी मेला की पहली सोमवारी को देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है. सावन की पहली सोमवारी को पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक करने के लिए देर रात से ही कांवड़ियों की लंबी कतार लगने लगी थी. ऐसी मान्यता है कि श्रावण की सोमवारी को पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग के जलाभिषेक से सभी मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.

सावन की पहली सोमवारी पर रिकॉर्ड संख्या में बाबा का जलाभिषेक करने देवघर पहुंचे श्रद्धालुओं को जलार्पण में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए प्रशासन द्वारा भी विशेष तैयारी की गई है.

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक
सावन महीने में शिव को गंगाजल अर्पित करने का विशेष महत्व है. इस दौरान श्रद्धालू देवनगरी देवघर से करीबन 108 किलोमीटर दूर बिहार के अजगैबीनगरी सुल्तानगंज से कांवड़ भर पैदल यात्रा के बाद बाबा बैद्यनाथ को जल चढ़ाते हैं.

Advertisement

अजगैबीनाथ का महत्व
पौराणिक ग्रंथों के अनुसार राजा सगर के 60 हजार पुत्रों के उद्धार के लिए जब उनके वंशज भागीरथ यहां से गंगा को लेकर आगे बढ़ रहे थे, तब इसी अजगैबीनगरी में गंगा की तेज धारा से तपस्या में लीन ऋषि जान्व्ही की तपस्या भंग हो गई. इससे क्रोधित हो ऋषि पूरी गंगा को ही पी गए. बाद में भागीरथ के अनुनय-विनय पर ऋषि ने जंघा को चीर कर गंगा को बाहर निकाला. यहां मां गंगा को जान्व्ही के नाम से जाना जाता है.

शक्तिपीठ भी है यह ज्योर्तिलिंग
यह भी माना जाता है कि मां गंगा के इसी तट से भगवान राम ने पहली बार भोलेनाथ को कांवड़ भर कर गंगा जल अर्पित किया था और सदियों से चली आ रही यह परंपरा आज भी जारी है. सुल्तानगंज से जल उठाने के बाद कंवड़िये बोल-बम का उदघोष करते हुए बाबा के मंदिर की ओर बढ़ते हैं. यह रास्ता काफी कठिन होता है.

इस दौरान भक्तों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लेकिन इसके बावजूद भक्तों का जोश और उमंग देखते ही बनता है. इस दौरान कुछ ऐसे भक्त भी होते हैं जो इस 108 किलोमीटर की कठिन यात्रा को 24 घंटे में पूराकर जलार्पण करने का संकल्प लेते है जिन्हें डाकबम कहते है.

Advertisement

बाबाधाम देवघर को ह्रदयपीठ और चिता भूमि भी कहा गया है. इसी पावन धरा पर माता सती का ह्रदय गिरा था. इस वजह से यह ज्योतिर्लिंग के साथ-साथ शक्ति पीठ भी है.

Advertisement
Advertisement