scorecardresearch
 

5 दिन शुक्र पर राहु-शनि की छाया से परेशान रहेंगी महिलाएं, करें उपाय

शुक्र पर राहु और शनि की काली छाया का प्रभाव है इसलिए राहु-शनि महिलाओं और कन्याओं को परेशान करेगा. पढ़ाई ,घरेलू जीवन दाम्पत्य जीवन नौकरी-व्यापार में परेशानी बढ़ेगी. महिलाओं को किसी मुसीबत से सावधान रहना पड़ेगा. महिलाओं और कन्यायों को उपाय करना होगा.

Advertisement
X
शुक्र ग्रह
शुक्र ग्रह

Advertisement

शुक्र पर राहु और शनि की काली छाया का प्रभाव है इसलिए राहु-शनि महिलाओं और कन्याओं को परेशान करेगा. पढ़ाई ,घरेलू जीवन दाम्पत्य जीवन नौकरी-व्यापार में परेशानी बढ़ेगी. महिलाओं को किसी मुसीबत से सावधान रहना पड़ेगा. महिलाओं और कन्यायों को उपाय करना होगा.

महिलाओं के लिए क्यों है घातक शुक्र-शनि और राहु का संकट योग

महिलाओं का कारक ग्रह शुक्र होता है. शुक्र ग्रह लगभग 15 दिन शनि की कुम्भ राशि में हैं और

2 मार्च को मीन में जाएंगे. शनि धनु राशि में है.

शनि की तीसरी काली दृष्टि --काली छाया शुक्र पर है

शुक्र खुद राहु के शतभिषा नक्षत्र में बैठे हैं

शुक्र धन हानि करवा सकता है

अचानक क़र्ज़ लेने की नौबत आ सकती है

महिलाओं और कन्याओं के मान सम्मान को आंच आ सकती है. उनकी सुरक्षा को ख़तरा पहुँच सकता है

Advertisement

उनके साथ प्यार में धोखा हो सकता है

वैवाहिक जीवन में संकट और क्लेश बढ़ सकता है

पढाई ,नौकरी या व्यापार में परेशानी आ सकती है

कन्याएं और महिलाएं उपाय करें

किसी महिला को चावल या गुलाबी वस्त्र का दान करें

ॐ शुक्राय नमः का जाप करें.

महिलाओं और कन्याओ की नौकरी में दिक्कतें आ सकती हैं

शुक्र पर राहु-शनि की काली छाया है

महिलाओं , कन्याओं की नौकरी में रुकावट आएगी

नौकरी छूटने का खतरा हो सकता है

नौकरी में कोई झगड़ा हो सकता है

या नौकरी में कोई गलती हो सकती है

नयी नौकरी मिलने में भी अड़चन आ सकती है

उपाय- कन्याएं और महिलाएं गुलाब जल डाकर स्नान करें. गुलाबी वस्त्र धारण करें और माँ लक्ष्मी को गुलाब का फूल चढ़ाएं

महिलाओं पर कर्ज़ का बोझ बढ़ सकता है

शुक्र नीच का है. क़र्ज़ बढ़ सकता है

जिन महिलाओं ने किसी से क़र्ज़ या लोन ले रखा है

उनको कर्ज़ उतारने या लोन उतारने में परेशानी आएगी

क्योंकि शुक्र नीच का है

क़र्ज़ या लोन के चक्कर में मान-सम्मान के ऊपर आंच आ सकती है

कर्ज़ से बचने, कर्ज़ जाल में फसने और क़र्ज़ से मुक्ति का उपाय

एक क्रिस्टल की माला धारण करें

घर में देसी कपूर जलाकर विष्णु और लक्ष्मीजी की आरती करें

Advertisement

और किसी महिला को दूध का दान करें

Advertisement
Advertisement