scorecardresearch
 

बद्रीनाथ धाम: जल रही है अखंड ज्‍योति, दर्शन दे रहे हैं भगवान बद्री

वैदिक मंत्रोचारण और पूजा-अर्चना के साथ ही श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं.

Advertisement
X
c
c

Advertisement

वैदिक मंत्रोचारण और पूजा-अर्चना के साथ ही श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं. खबरों के अनुसार, ब्रह्ममुहूर्त में 4.15 बजे कपाट खोले गए. अब श्रद्धालु यहां दर्शन कर सकेंगे. अब अगले छह माह तक भगवान बद्री की यहां पूजा होगी. बद्रीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा का विधिवत आरंभ हो गया है. से शुरू हो चुकी है.

बद्रीनाथ के दर पर पहुंचे महामहिम, पूरी तरह से शुरू हुई चार धाम यात्रा

आधी रात से जुटे थे श्रद्धालु
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भगवान बद्रीनाथ धाम में दर्शन के लिए आधी रात से श्रद्धालु जुटे हुए थे. जैसे ही मंदिर के कपाट खुले तो हर ओर भगवान बद्री के नाम के जयकारे लगने लगे. ऐसा अनुमान है कि भगवान के दर्शन के लिए उस समय 10 हजार से ज्‍यादा लोग मंदिर के आसपास जुटे हुए थे.

Advertisement

अखंड ज्‍योति के होंगे दर्शन
गौरतलब है कि कपाट खुलने पर अब यहां छह माह से जल रही अखंड ज्योति के दर्शन किए जा सकेंगे. इसके लिए हर साल भारी संख्‍या में श्रद्धालु धाम पहुंचते हैं.

स्‍वर्ग के द्वार खोलते बद्रीनाथ-केदारनाथ

ऐसे किया गया भगवान का स्‍वागत
खबरों के अनुसार पूरे धाम को और वहां आसपास स्थित प्राचीन मठ-मंदिरों को आर्किड द गेंदे के फूलों से सजाया गया है. धाम में हर ओर साफ-सफाई, रंग-रोगन का काम दिख रहा है.

Advertisement
Advertisement