scorecardresearch
 

गलत जगह हो बेड तो बढ़ जाती है पति-पत्नी के बीच कलह...

हर महिला चाहती है कि उसका दांपत्य जीवन सुखद रहे, पति-पत्नी में प्रेम बना रहे, लेकिन कई बार समझ में नहीं आता है कि अखिर क्या वजह है कि पति-पत्नी में खटपट बनी रहती है.

Advertisement
X
बेडरूम
बेडरूम

Advertisement

हर महिला चाहती है कि उसका दांपत्य जीवन सुखद रहे, पति-पत्नी में प्रेम बना रहे, लेकिन कई बार समझ में नहीं आता है कि अखिर क्या वजह है कि पति-पत्नी में खटपट बनी रहती है. कहीं इसके पीछे आपका बेडरूम तो नहीं है, बेडरूम में बेड की स्थिति सही नहीं होने या नकारात्मक ऊर्जा होने पर पति-पत्नी के बीच तनाव रहता है.

सेहत के साथ माली हालत भी सुधार सकती है चांदी, जानिये कैसे...

कैसे पति-पत्नी के बीच रिश्तों को और मजबूत बनाया जा सकता है, आइए जानते हैं कुछ  टिप्स
1. बिस्तर खिड़की से सटाकर कभी भी न लगाएं. इससे रिश्तों में तनाव उत्पन्न होता है और आपसी असहयोग की प्रवृत्ति बढ़ती है.
2. बेडरूम में ऐसी चीज का प्रयोग करने से बचें जो अलगाव दर्शाती हो.
3. छत पर बीम का होना और दो अलग मैट्रेस का प्रयोग भी प्रेम संबंधो में दूरी बनाता है. जहां तक संभव हो पति-पत्नी एक ही मैट्रेस पर सोएं.
4. बेड में ऐसी चादर बिलकुल प्रयोग में न लाएं, जिसमें छेद हों, इससे दांपत्य जीवन में खटास बढ़ती है.
5. पलंग के नीचे कुछ भी सामान न रखें. पलंग के नीचे जगह को खाली रहने दें, इससे आपके बेड के चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा बिना किसी बाधा के प्रवाहित हो सकेगी.

Advertisement

देवी लक्ष्मी के इस स्तव का जाप करने से घर में होगी धन की वर्षा

6. बेडरूम के प्रवेश द्वार वाली दीवार के साथ बेड लगाने से बचना चाहिए. इससे रिश्तों में कटुता आती है.
7. उस दीवार से सटाकर भी बेड न लगाएं, जिसकी दूसरी ओर बाथरूम या टॉयलेट हो.
8. बेड के सामने या कहीं भी ऐसी जगह शीशा नहीं लगाना चाहिए, जहां से बेड का प्रतिबिंब दिखता हो. इससे संबंधों में दरार आती है और अनिद्रा और बदन दर्द के भी शिकार हो सकती है.
9. पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ाने के लिए घर की दीवारों पर हल्काा गुलाबी, नीला, हल्का ग्रे या हल्के येलो रंग का ही प्रयोग करें. ये रंग शान्ति और प्यार को बढ़ाने वाले माने जाते हैं.

Advertisement
Advertisement