scorecardresearch
 

सेहत और खूबसूरती के लिए गर्मी में रोज खाएं तरबूज

20 अप्रैल शुक्रवार को वैशाख पंचमी तिथि है. सूर्य सायन वृषभ राशि में आ गए हैं. मंगल का मृगशिरा नक्षत्र है, शुक्र अपनी ही वृष राशि में है. 20 अप्रैल से ग्रीष्म ऋतु  की शुरुआत हो गई. अब तरबूज खाना शुरू कर सकते हैं. ग्रीष्म  ऋतु आने से पहले तरबूज खाने से लाभ नहीं मिलता है. तरबूज और खरबूज गर्मी की लू से पकते हैं, तभी लाभ देते हैं. तरबूज को पहले एक घंटा ठंडे पानी में भिगोकर रखें, फिर ही काटकर खाएं.

Advertisement
X
तरबूज खाने के फायदे
तरबूज खाने के फायदे

Advertisement

20 अप्रैल शुक्रवार को वैशाख पंचमी तिथि है. सूर्य सायन वृषभ राशि में आ गए हैं. मंगल का मृगशिरा नक्षत्र है, शुक्र अपनी ही वृष राशि में है. 20 अप्रैल से ग्रीष्म ऋतु  की शुरुआत हो गई. अब तरबूज खाना शुरू कर सकते हैं. ग्रीष्म  ऋतु आने से पहले तरबूज खाने से लाभ नहीं मिलता है. तरबूज और खरबूज गर्मी की लू से पकते हैं, तभी लाभ देते हैं. तरबूज को पहले एक घंटा ठंडे पानी में भिगोकर रखें, फिर ही काटकर खाएं.

तरबूज से जुड़ीं धार्मिक मान्यताएं-

शुक़वार से ग्रीष्म ऋतु शुरू हुआ है. पहले लक्ष्मी नारायण मंदिर में तरबूज दान करें.

बहुत धन लाभ शुरू होगा

गर्मियों का बहुत अच्छा फल तरबूज़ होता है

जो गर्मी से राहत देता है और सेहत अच्छी रखता है

और किस्मत को भी चमकाता है

Advertisement

तरबूज़ अंदर से लाल और ऊपर से हरा होता है

इसलिए यह सूर्य और बुध का माना गया है

तरबूज खाने से राज योग मिलता है

तरबूज़ सूर्य और बुध से जुड़ी कमज़ोरियों को दूर करता है

तरबूज़ गंगा-जमुना किनारे, राजस्थान, गुजरात आदि में

खेती के द्वारा उगाए जाते हैं.

तरबूज़ में 95 % जल होता है , इसके अलावा कैल्शियम

आयरन , फॉस्फोरस  विटामिन C, तथा सोडियम, पोटैशियम

और मैग्नीशियम आदि होता है

गर्मियों में तरबूज़ खाने से गर्मी नहीं लगती.

तरबूज से विष्णु जी और दुर्गा जी को प्रसन्न करें

विष्णु जी को तरबूज चढ़ाने से धन आता रहता है.

कोई स्त्री शिव को तरबूज़ चढ़ाये तो जल्दी  विधवा नही होती है.

लक्ष्मी  जी को तरबूज चढाने से सभी तीर्थों के भ्रमण के बराबर फल मिलता है.

एक तरबूज शिव जी  को चढ़ा दें तो एक लाख महा मृत्युंजय मन्त्र जाप बराबर फल मिलता है.

दुर्गा जी को तरबूज चढाने से आप कमजोर नहीं रहेंगे.

शत्रु के आगे ताकतवर बन जाएंगे.

लक्ष्मी जी को तरबूज चढाने से अकूत धन की  भी प्राप्ति होती है.

आँखें तेज़ करें, सुन्दर बनाए और बच्चों का दिमाग तेज़ करें तरबूज़

तरबूज़ के रस में विटामिन ए और सी होता है

आँखें तेज़ करें , सुन्दर बनाए और बच्चों का दिमाग

Advertisement

तेज़ करें

प्रयोग-तरबूज़ के रस को मिश्री या चीनी मिलाकर पिए

तरबूज़ के बीजों को रात में पानी में भिगोकर रखे

सुबह पीसकर मिश्री और छोटी इलाइची के दानो के चूर्ण

के साथ गाय के घी में मिलाकर बच्चों को खिलाए

दिमाग तेज़ होता है

भूख को बढ़ाता है तरबूज़

अगर बच्चों को या बड़ो को भूख नहीं लगती

खाना हज़म नहीं होता , और कमज़ोर है तो उपाय --

तरबूज़ के गूदे पर थोड़ा नमक , काली मिर्च और जीरे के चूर्ण

या चाट मसाला लगाकर खाये

इस से भूख बढ़ती है और खाना हज़म होता है

शरीर ताकतवर बनता है

सावधानी- तरबूज सुबह से लेकर दोपहर में ही खाएं

शाम या रात को ना खाएं

इसको खाने के तुरंत बाद पानी ना पिएं

किडनी और लिवर को ठीक रखता है तरबूज़

तरबूज़ पर अजवाइन और काला नमक लगाकर खाएं

तरबूज़ के बीजों को तवे पर सेक कर उसकी गिरी निकालकर

 चीनी के साथ खिलाए तो किडनी लिवर स्वस्थ्य रहते है

पेट के कीड़े नष्ट हो जाते है

 बच्चों का खून   कमी  नही  होती है और वह ताकतवर हो जाते है

ब्लड प्रेशर के रोगी को तरबूज़ खाना चाहिए

तरबूज़ के रस को बिना नमक के पिए

तो ह्रदय की धड़कन बढ़े हुए रोगी को आराम मिलता है

Advertisement

अगर ब्लड प्रेशर रोगियों को  तरबूज़ के बीजों को भूनकर खाना चाहिए

इसे रोज़ खाना चाहिए तो यह शरीर के रक्त वाहिनी नसों को

खून का फ्लो ठीक रहता है.

Advertisement
Advertisement