उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 2 नवंबर, 1990 को हुए गोलीकांड में मारे गए कारसेवकों की याद में विश्व हिन्दू परिषद (VHP) से जुड़े संगठन बजरंग दल की ओर से 1 व 2 नवंबर को देशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया है.
कई कारसेवक फायरिंग में मारे गए थे
रक्तदान शिविर अयोध्या के कारसेवकपुरम में भी आयोजित किया जाएगा. VHP के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बिनोद बंसल ने दो दिवसीय रक्तदान शिविर की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 2 नवंबर, 1990 को यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कारसेवकों पर गोली चलवाई थी. इस गोलीकांड में अनेक कारसेवक मारे गए थे.
अयोध्या में भी बड़े स्तर पर आयोजन
उन्होंने कहा, 'उन कारसेवकों की हुतात्माओं की शांति के लिए बजरंग दल की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर एक व दो नवंबर को दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. अयोध्या में भी इस माकै पर बड़े आयोजन कराने की तैयारी है. इसमें कोठारी ब्रदर्स भी शामिल होंगे.'
संत समाज की भी भागीदारी
राष्ट्रव्यापी रक्तदान शिविर देश के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें संत समाज बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा. इस मौके पर आयोजित होने वाली श्रद्धांजलि सभा में मंदिर आंदोलन से जुड़े सभी संतों के शामिल होने की संभावना है.
इनपुट: IANS