scorecardresearch
 

वैशाली में बनेगा बुद्ध स्तूप: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को वैशाली में 75 एकड़ भूमि में बुद्ध स्तूप का निर्माण कराने की घोषणा की और कहा कि यह पूरी तरह पत्थर से निर्मित होगा.

Advertisement
X
भगवान बुद्ध
भगवान बुद्ध

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को वैशाली में 75 एकड़ भूमि में बुद्ध स्तूप का निर्माण कराने की घोषणा की और कहा कि यह पूरी तरह पत्थर से निर्मित होगा.

Advertisement

वैशाली में ही बौद्ध दर्शन पर आधारित संग्रहालय की स्थापना भी की जाएगी. पूर्वी चंपारण जिले के कनछेदवा में 'अशोक बुद्ध विहार' के लोकर्पण समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि भगवान बुद्ध के विचार हमेशा प्रासंगिक रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बोधगया की पवित्र भूमि पर भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया और लोगों को उपदेश दिया. दुनिया के अरबों लोग उनके विचार से प्रभावित हुए. आज भी बौद्ध धर्मावलंबी बोधगया आकर भगवान बुद्ध के विचारों से प्रेरणा लेते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि छह देशों में भगवान बुद्ध के मिले अवशेषों को पटना में स्थित करुणा स्तूप के पास स्थापित किया गया है.

बिहार को 'विहार' बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विहार से ही बिहार का नाम पड़ा है. उन्होंने कहा कि समय के साथ ही भाषा एवं शब्दों में परिवर्तन आता है. बिहार प्रारंभ से ही अध्ययन का केंद्र रहा है. उन्होंने कहा कि पाटलि गांव से पाटलिपुत्र और आज फिर पटना हो गया.

Advertisement

नारी सशक्तीकरण की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान बुद्ध ने नारी सशक्तीकरण के लिए सर्वप्रथम कदम उठाया था और नारियों को संघ में प्रवेश की अनुमति दी थी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि न्याय के साथ विकास का मतलब ही है सभी क्षेत्रों का विकास. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, 'जुमला बाबू के झांसे में आने की जरूरत नहीं है. समाज में जो कट्टरपंथ है, धर्मांधता है, उसके खिलाफ छात्र जीवन से ही हमलोग आवाज उठाया करते थे. आज समाज के कुछ लोग कट्टरपंथ का समर्थन भी कर रहे हैं.'

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement