scorecardresearch
 

बुध के अशुद्ध होने से होंगी परेशानिया, करें उपाय

हर राशि के मुताबिक, हम आपको बताएंगे कि अगर बुध कमजोर हो तो किस राशि पर क्या असर पड़ सकता है और कैसे उस राशि पर बुध के कमजोर असर को कम करके जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है.

Advertisement
X
बुध को मजबूत करने के लिए करें ये उपाय
बुध को मजबूत करने के लिए करें ये उपाय

Advertisement

बुध का कमजोर होना जीवन में बहुत सारी परेशानियों की बड़ी वजह हो सकता है. बुध आपके पक्ष में रहे तो आपको मालामाल कर देगा. आपको यश बल कीर्ति से आकाश की अनंत ऊंचाइयों तक पहुंचा देगा और अगर उसने नजर फेर ली तो आपको पाई पाई का मोहताज कर सकता है. ऐसे में हर इंसान यही चाहेगा कि उसका बुध हमेशा शुद्ध रहे. उस पर अपनी अच्छी नजर बनाए रखें. लेकिन कैसे आखिर क्या करें कि बुद्ध की शुद्ध दृष्टि ही हम पर पड़े या अगर बुध कमजोर हो तो फिर उसे कैसे मजबूत करके जीवन को संवारा जा सकता है. हर राशि के मुताबिक, हम आपको बताएंगे कि अगर बुध कमजोर हो तो किस राशि पर क्या असर पड़ सकता है और कैसे उस राशि पर बुध के कमजोर असर को कम करके जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है.

Advertisement

मेष राशि

बुधवार को हरी चीजों का दान करें, लाभ होगा

वृष राशि: हरे रंग का प्रयोग करें. हरे कपड़े पहनें. हरे रंग की वस्तुएं दान करें.

मिथुन: सलाह लेकर पन्ना या पेरिडॉट धारण करें.

कर्क राशि: सूर्य को जल अर्पित करें.

सिंह: देवी की नियमित उपासना करें.

कन्या राशि: श्रीकृष्ण की उपासना से लाभ होगा.

तुला राशि: सलाह लेकर पन्ना या पुखराज धारण करें.

वृश्चिक राशि:

हर बुधवार हरी वस्तुओं का दान करते रहें.

धनु राशि: मां दुर्गा की नियमित पूजा अर्चना, उपासना करें.

मकर राशि: प्रातः हरी सौंफ का सेवन करें. हमेशा हरे रंग का रूमाल साथ में रखें.

कुंभ राशि: दोनों ही वेला में ध्यान, पूजा, उपासना करें. सलाह लेकर मोती या पन्ना धारण करें

मीन राशि: हरे फल का दान करें तो बुध को मजबूत करने के इन अचूक और सरल उपायों को आजमाइये और अपने जीवन में बदलाव महसूस कीजिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement