scorecardresearch
 

Chanakya Niti In HIndi: इन 7 प्राणियों को नींद से नहीं जगाना चाहिए, हो सकती है परेशानी

Chanakya Niti in Hindi: आचार्य अपनी चाणक्य नीति में कहते हैं कि 7 प्रकार के प्राणी हैं जिन्हें सोते समय नहीं जगाना चाहिए. उन्हें नींद से जगाने पर मौत भी आ सकती है....

Advertisement
X
चाणक्य नीति (Chanakya Niti in Hindi)
चाणक्य नीति (Chanakya Niti in Hindi)

Advertisement

आचार्य चाणक्य ने समाज को सभ्य बनाने के लिए कई नीति ग्रंथ 'चाणक्य नीति' कई बातों का उल्लेख किया है, जो मनुष्य के जीवन का मार्गदर्शन करती हैं. आचार्य अपनी चाणक्य नीति में कहते हैं कि 7 प्रकार के प्राणी हैं जिन्हें सोते समय नहीं जगाना चाहिए. उन्हें नींद से जगाने पर मौत भी आ सकती है....

अहिं नृपं च शार्दूलं बरटिं बालकं तथा।

परश्वानं च मूर्खं च सप्त सुप्तान्न बोधयेत्।।

ये भी पढ़ें: चाणक्य के मुताबिक जहर के समान हैं जीवन की ये स्तिथियां...

इस श्लोक में आचार्य बताते हैं...

1. किसी राजा या अधिकारी को सोते समय नहीं जगाना चाहिेए, ऐसा करने पर आपको राजा के गुस्सा का शिकार होना पड़ सकता है.

2. सोते हुए शेर जगाना नहीं चाहिए, न ही उसे छेड़ने का प्रयास करना चाहिए. उसे जगाने पर मृत्यु का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement

3. किसी सोते हुए सांप को यदि जगा दिया जाए तो वह डसने का प्रयास करेगा, ऐसे में जान भी जा सकती है.

4. छोटे बच्चे को नींद से नहीं जगाना चाहिए, क्योंकि उसके जागने के बाद संभालना मुश्किल हो जाता है.

5. हिंसक पशु या पराए कुत्तों को सोते समय नहीं जगाना चाहिए. जगाने पर वो गुस्से में आप पर हमला भी कर सकता है.

ये भी पढ़ें: चाणक्य ने क्यों कहा- ऐसी सुंदर महिलाओं से नहीं करना चाहिए विवाह...

6. मूर्ख व्यक्ति को सोते वक्त जगाने से आपकी मुसीबत बढ़ सकती है, क्योंकि मूर्ख को समझाना बहुत मुश्किल होता है ऐसे में जागने के बाद वो आपके लिए ही परेशानी का सबब बन सकता है.

7. किसी डंक मारने वाले कीड़े की नींद को भंग नहीं करना चाहिए. उसे जगाने पर मौत भी आ सकती है.

Advertisement
Advertisement