scorecardresearch
 

चंद्रग्रहण: सूतक लगते ही 12 घंटे के लिए बंद हुए चारधाम के कपाट

आज 16 जुलाई देर रात 1 बजकर 32 मिनट से लेकर 4 बजकर 30 मिनट तक चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो यह आंशिक चंद्र ग्रहण होगा. खास बात यह है कि यह इस सदी का पहला और साल का दूसरा चंद्र ग्रहण है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

आज 16 जुलाई देर रात 1 बजकर 32 मिनट से लेकर 4 बजकर 30 मिनट तक चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो यह आंशिक चंद्र ग्रहण होगा. खास बात यह है कि यह इस सदी का पहला और साल का दूसरा चंद्र ग्रहण है.

चंद्र ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. जो कि ठीक 4.30 बजे से शुरू हो चुका है. इस दौरान सभी मंदिरों के पट बंद कर दिए जाते हैं और कोई पूजा अर्चना नहीं होती.

चंद्रग्रहण के दौरान लगे सूतक की वजह से बाबा केदारनाथ के साथ बाकी तीनों धामों के कपाट भी आज शाम 4.25 बजे बंद कर दिए गए. जिसके बाद अब वहां मौजूद सभी भक्त बुधवार सुबह 4.40 बजे के बाद ही मंदिरों के शुद्धिकरण के बाद ही भगवान के दर्शन कर सकेंगे.

Advertisement

कपाट बंद होने से पहले केदारनाथ मंदिर में भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया. जिसके बाद उनकी आरती भी उतारी गई. खबरों की मानें तो अब ग्रहण के बाद कल सुबह 6 बजे सभी भक्तों के लिए बाबा केदार के कपाट खुलेंगे.

बता दें, चंद्रग्रहण की वजह से आज हरिद्वार में भी हरकी पैड़ी पर गंगा आरती का आयोजन आज दोपहर 3 बजे किया गया. धर्मिक गणनाओं के आधार पर चंद्रग्रहण की पूर्ण अवधि दो घंटा 59 मिनट की होगी.

ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले मंगलवार शाम 4.30 बजे आरंभ हो गया है. जिसे देखते हुए चारों धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री समेत उत्तराखंड के सभी मंदिरों के कपाट सूतक शुरू होने से पहले ग्रहण के मोक्ष तक बंद रखे जाएंगे.

Advertisement
Advertisement