scorecardresearch
 

चंद्रग्रहण की रात: यहां जानें सारे सवालों के जवाब

27 जुलाई को सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण लग रहा है. जानिए चंद्रग्रहण से जुड़ीं सारे सवालों के जवाब.

Advertisement
X
सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2018)
सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2018)

Advertisement

27 जुलाई की रात को इस सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण लगने वाला है. आकाश में एक अद्भुत नजारा होगा. इस बार का चंद्र ग्रहण भारत के कोने-कोने से दिखेगा लेकिन मानसून होने की वजह से कहीं पर बादल होंगे तो कहीं पर आसमान साफ होगा. पूर्ण चंद्र ग्रहण का अद्भुत नजारा देखने के लिए आपको देर रात्रि तक जागना पड़ेगा लेकिन यह नजारा देखने से अगर आप चूक गए तो ऐसा नजारा अब आपको इस सदी में दोबारा देखने को नहीं मिलेगा.

चंद्रग्रहण कब है? (Today Chandra Grahan time)

27 जुलाई यानी आज 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण होने वाला है. इस चंद्रग्रहण को 'ब्लड मून' का नाम दिया गया है. इसकी कुल अवधि 6 घंटा 14 मिनट रहेगी. इसमें पूर्णचंद्र ग्रहण की स्थिति 103 मिनट तक होगी. इस साल का पहला चंद्रग्रहण जनवरी के महीने में पड़ा था, लेकिन 27 जुलाई यानी आज रात होने वाला चंद्रग्रहण इससे कहीं ज्यादा प्रभावशाली माना जा रहा है.

Advertisement

चंद्रग्रहण का समय (Chandra Grahan kitne baje hai)

चंद्रग्रहण भारतीय समय के अनुसार 27 जुलाई यानी आज की रात 11 बजकर 54 मिनट से शुरू होगा. धीरे-धीरे पृथ्वी की छाया चांद पर पड़नी शुरू हो जाएगी. 28 जुलाई देर रात 1 बजे के करीब पृथ्वी की छाया से चांद पूरी तरह से ढक जाएगा. रात करीबन 3 बजकर 49 मिनट पर पृथ्वी की छाया से चांद बाहर आएगा. 28 जुलाई लगभग 5 बजे के करीब चंद्रमा पूरी तरह से पृथ्वी की विरल छाया से बाहर निकल जाएगा. चंद्र ग्रहण के समय चांद ज्यादा चमकीला और बड़ा नजर आएगा इसमें पृथ्वी के मध्यक्षेत्र की छाया चंद्रमा पर पड़ेगी.

चंद्र ग्रहण पूरी दुनिया में एक साथ ही शुरू होता है और एक साथ ही खत्म होता है. लेकिन यह इस बात पर निर्भर है कि वहां पर रात्रि का कौन सा समय चल रहा है. कहीं शाम को चंद्रोदय के वक्त या उसके बाद दिखेगा और कहीं सुबह चंद्रास्त के आस-पास होगा लेकिन भारत की बात करें तो यहां पर चंद्र ग्रहण मध्य रात्रि में शुरू हो रहा है. लिहाजा देश के सभी स्थानों पर यह एक साथ शुरू होगा और एक साथ ही खत्म होगा.

ये है सूतक का समय (Sutak timing for Chandra Grahan)

Advertisement

यह ग्रहण 3 घंटा 55 मिनट का है. ग्रहण का स्पर्श काल रात्रि 11: 54 मिनट पर, मध्य काल रात्रि 1:52 पर एवं मोक्ष काल रात्रि 3: 49 मिनट पर है. चंद्र ग्रहण का सूतक काल दिन में 2:54 पर लग गया है. जो भी शुभ कार्य हो, वह सभी कार्य सूतक काल से पूर्व ही कर लेना श्रेयस्कर होता है क्योंकि आज के दिन ही गुरु पूर्णिमा भी है. अतः सभी लोग गुरु पूर्णिमा के निमित्त जो भी धार्मिक क्रियाएं करते हैं, वह सूतक काल के पहले अर्थात 2:54 मिनट के अंदर ही धार्मिक कार्य करनी चाहिए.

चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण में अंतर (difference between Surya grahan and chandra grahan

सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा की छाया पृथ्वी पर पड़ती है, वहीं चंद्रग्रहण के समय पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है. पृथ्वी की छाया चंद्रमा की छाया से बहुत ज्यादा बड़ी होती है, जिस कारण सूर्य ग्रहण के मुकाबले चंद्रग्रहण ज्यादा लंबे समय तक रहता है.

क्या होता है चंद्रग्रहण (What is Chandra Grahan)

जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो सूर्य की पूरी रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ती है. इसे चंद्रग्रहण कहते हैं. जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सरल रेखा में होते हैं तो चंद्रग्रहण की स्थिति होती है. चंद्रग्रहण हमेशा पूर्णिमा की रात में ही होता है. एक साल में अधिकतम तीन बार पृथ्वी के उपछाया से चंद्रमा गुजरता है, तभी चंद्रग्रहण लगता है. सूर्यग्रहण की तरह ही चंद्रग्रहण भी आंशिक और पूर्ण हो सकता है.

Advertisement

चंद्र ग्रहण क्यों होता है? (What Causes Chandra Grahan)

इसका सीधा सा जवाब है कि चंद्रमा का पृथ्वी की ओट में आ जाना. उस स्थिति में सूर्य एक तरफ, चंद्रमा दूसरी तरफ और पृथ्वी बीच में होती है. जब चंद्रमा धरती की छाया से निकलता है तो चंद्र ग्रहण पड़ता है.

चंद्रमा पूर्ण चंद्र ग्रहण के वक्त लाल रंग में ही क्यों दिखता है? (what is blood moon? why moon turns red)

सूर्य की रोशनी जब पृथ्वी के वातावरण की विभिन्न परतों से गुजरती है तो रोशनी के सात रंग अलग-अलग कोण पर बिखर जाते हैं. इनमें वर्णक्रम का लाल वाला हिस्सा कुछ ज्यादा ही मुड़ता है. सूर्य की यही रोशनी चंद्रमा की सतह पर सबसे पहले पहुंचती है, जिस कारण चंद्रमा पूर्ण ग्रहण के समय पूरी तरह से विलुप्त नहीं होता, बल्कि लाल रंग में हमें नजर आता है. पूर्ण चंद्रग्रहण की अवस्था में चंद्रमा की चमक सामान्य पूर्णिमा के मुकाबले 500 गुना कम हो जाती है.

चंद्रग्रहण का राशि पर असर (Effect on all zodiac signs)

ग्रहण का प्रभाव लगभग 120 दिन तक रहता है. इसमें भी एक चंद्र चक्र अर्थात् गुरुपूर्णिमा से श्रावण पूर्णिमा तक विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. इस चंद्रग्रहण का सबसे ज्यादा प्रभाव पृथ्वी तत्व की राशि मकर पर होगा क्योंकि इसी राशि में चंद्रग्रहण होगा. साथ ही ग्रहण से मेष, सिंह, वृश्चिक एवं मीन राशि के जातकों को फायदा मिलेगा. वृष राशि, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, धनु, मकर एवं कुंभ राशि के जातकों को ग्रहण से नुकसान हो सकता है.

Advertisement

चंद्रग्रहण पूर्णिमा के दिन ही पड़ता है? (Chandra Grahan on full moon)

चंद्र ग्रहण पूर्णिमा के दिन पड़ता है लेकिन हर पूर्णिमा को चंद्र ग्रहण नहीं पड़ता है. इसका कारण है कि पृथ्वी की कक्षा पर चंद्रमा की कक्षा का झुके होना. यह झुकाव तकरीबन 5 डिग्री है इसलिए हर बार चंद्रमा पृथ्वी की छाया में प्रवेश नहीं करता. उसके ऊपर या नीचे से निकल जाता है. यही बात सूर्यग्रहण के लिए भी सच है. सूर्य ग्रहण हमेशा अमावस्या के दिन होते हैं क्योंकि चंद्रमा का आकार पृथ्वी के आकार के मुकाबले लगभग 4 गुना कम है. इसकी छाया पृथ्वी पर छोटी आकार की पड़ती है इसीलिए पूर्णता की स्थिति में सूर्य ग्रहण पृथ्वी के एक छोटे से हिस्से से ही देखा जा सकता है. लेकिन चंद्र ग्रहण की स्थिति में धरती की छाया चंद्रमा के मुकाबले काफी बड़ी होती है. लिहाजा इससे गुजरने में चंद्रमा को ज्यादा वक्त लगता है.

कहां से दिखेगा चंद्रग्रहण- (When and How to Watch Chandra Grahan)

भारत के अलावा यह चंद्रग्रहण अफ्रीका, दक्षिण एशिया, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका से दिखाई देगा. लेकिन भारत में यह चंद्रग्रहण शुरुआत से लेकर अंत तक देखने को मिलेगा. यहां पर देखें लाइव- (Chandra Grahan live or chandra grahan video)

Advertisement

चंद्रग्रहण गर्भवती महिलाएं ये उपाय करें (Pregnant women precautions for Chandra Grahan)

हिंदू धर्म के साथ-साथ दूसरे धर्मों में भी चंद्रग्रहण को लेकर कई तरह की पौराणिक मान्यताएं है. चंद्रग्रहण को गर्भवती महिलाओं के लिए अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि चंद्रग्रहण से गर्भ में पल रहे शिशु को कई तरह से नुकसान पहुंच सकते हैं. इसलिए गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान खास सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं ज्योतिषीय मान्यता के हिसाब से, चंद्रग्रहण के बुरे प्रभाव से बचने के लिए ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को क्या सावधानी बरतनी चाहिए.

चंद्रग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी जाती है. माना जाता है कि चंद्रग्रहण के समय गर्भ में पल रहे बच्चे की जान को खतरा रहता है. चंद्रग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को कोई भी नुकीली या धार वाली चीजें इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि ग्रहण के दौरान सब्जियां और फल काटना बच्चे के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. गर्भवती महिलाओं को चंद्रग्रहण के दौरान कुछ खाने से बचना चाहिए. चंद्रग्रहण के समय जितना हो सके, गर्भवती महिलाओं को आराम करने की सलाह दी जाती है. धातु की चीजें जैसे साड़ी पिन, बालपिन और ज्वैलरी आदि ना पहनें.

Advertisement
Advertisement