scorecardresearch
 

Christmas 2018: क्रिसमस ट्री दूर करता है ये 6 वास्तु दोष

क्रिसमस पर Christmas Tree  का महत्व उतना ही होता है, जितना सांता क्लॉज का होता है. क्रिसमस ट्री सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. क्रिसमस ट्री के बारे में कई मान्यताएं प्रचलित हैं.

Advertisement
X
Christmas 2018: क्रिसमस ट्री
Christmas 2018: क्रिसमस ट्री

Advertisement

हर साल 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है. ये ईसाई धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है. क्रिसमस पर क्रिसमस ट्री का भी खास महत्व होता है. सदियों से इस अवसर पर क्रिसमस ट्री को खासतौर पर सजाया जा रहा है. क्रिसमस ट्री को लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं. ऐसा भी माना जाता है कि क्रिसमस ट्री को घर लाने और सजाने से वास्तु दोष दूर होते हैं.

1. क्रिसमस पर अपने घर में क्रिसमस ट्री जरूर लाएं और इसकी अच्छी तरह से सजावट करें. मान्यता है कि क्रिसमस ट्री को डेकोरेट करने से भाग्य पूरा साथ देता है और घर से हर तरह की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है.

2. तिकोने आकार का क्रिसमस ट्री अग्नि का प्रतीक होता है और धरती पर अग्नि हर चीज को जीवनदान प्रदान करने के लिए सक्षम है.

Advertisement

3. मान्यता है कि घर में क्रिसमस ट्री लाने से जीवन से हर तरह का तनाव दूर हो जाता है.

View this post on Instagram

Well we Finally got ALL the lights to stay on!!!! Spent hours winding lights around branches and they were all shining brightly until I plugged in another socket and BOOM! All the lights went out!! Ahhhhhhhhhhh! Has that happened to you and what do YOU do?:( #christmaslights #christmastree #christmastreelights🎄 #christmas

A post shared by Cristina Ferrare (@cristinacooks) on

4. ऐसा माना जाता है कि क्रिसमस ट्री की सजावट करने के लिए उसपर जो स्टार लगाएं जाते हैं, वे जीवन से अंधेरा दूर कर रोशनी भरने की आशा पैदा करते हैं.

5. क्रिसमस ट्री पर लगा छोटा सा सांता क्लॉज जीवन में छोटी-छोटी चीजों से मिलने वाली खुशियों का एहसास कराता है.

6. क्रिसमस ट्री पर टंगे रंग-बिरंगे गिफ्ट बॉक्स घर में खुशहाल माहौल और सकारात्मक उर्जा पैदा करते हैं.

Advertisement
Advertisement