दर्शन कुछ ऐसे शिवलिंग के जिनका रूप किसी को भी हैरान कर सकता है. ये शिवलिंग रंग बदलने वाले शिवलिंग है, ये मनोकामनाओं को पूरा करने वाले शिवलिंग हैं. इनके दर्शन मात्र से जीवन धन्य हो जाता है.
धौलपुर के अचलेश्वर अपने अनोखे रूप से कर देते हैं भक्तों को निहाल. वहीं उत्तराखंड के लाखामंडल में पानी से होता है चमत्कार. यहां दर्शन होते हैं हजारों साल पुराने एक ऐसे शिवलिंग के जिस पर पानी डालने से दिखने लगता है अक्स. कहते हैं जो भी शिवलिंग पर अपना अक्स देखने में सफल हो गया उसे मिलता है साक्षात शिव के दर्शनों का सौभाग्य.
बंदायू में मौजूद शिवलिंग न केवल रंग बदलता है बल्कि एक दिव्य रोशनी पड़ने पर चमक भी उठता है.