गणपति की प्रतिमा को गंगा में विसर्जित करने की मांग को लेकर काशी मराठा गणेश सेवा समिति के सदस्य वाराणसी के गोदौलिया चौराहे पर धरने पर बैठे हैं. इनकी मांग है कि प्रतिमा का विसर्जन गंगा में ही करने की अनुमति दी जाए.
दरअसल, सोमवार शाम सैकड़ों की संख्या में भक्त गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने दशाश्वमेघ घाट की तरफ बढ़ने लगे. प्रशासन ने उन्हें रोका तो वहीं धरने पर बैठ गए और सड़क जाम कर दी. पूरी रात भजन कीर्तन सड़क पर चलता रहा.
गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि गंगा में किसी भी तरह की मूर्ति का विसर्जन नहीं होगा. स्थानीय प्रशासन ने इस आदेश का पालन करते हुए गंगा में किसी भी मूर्ति के विसर्जन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. इसलिए प्रशासन की ओर से मूर्तियों को विश्व सुंदरी पुल के पास तालाब निर्माण कराकर वहां विसर्जन करने का बंदोबस्त किया गया है.
गंगा में मूर्ति विसर्जन की मांग को लेकर तमाम हिंदू संगठनों ने वाराणसी बंद का आह्वान किया है.