scorecardresearch
 

धनतेरस के दिन इस तरह करें धन के देवता कुबेर को प्रसन्न....होंगे मालामाल

 धनतरेस के दिन लोग घर में सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. इस दिन विशेष उपायों से आप कुबरे देवता को प्रसन्न कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं ये उपाय.

Advertisement
X
कुबेर भगवान को ऐसे करें प्रसन्न
कुबेर भगवान को ऐसे करें प्रसन्न

Advertisement

5 दिनों तक चलने वाले महापर्व की शुरुआत धनतेरस से होती है. इस दिन से ही खरीदारी की शुरुआत हो जाती है. धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी, भगवान कुबेर और धन्वंतरि की भी पूजा होती है.

धनतरेस के दिन लोग घर में सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. इस दिन विशेष उपायों से आप कुबरे देवता को प्रसन्न कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं ये उपाय.

कुबरे देवता को ऐसे करें प्रसन्न

- धनतेरस के दिन शाम के समय प्रदोष काल में भगवान कुबेर के यंत्र या उनकी फोटो को उत्तर दिशा में स्थापित करें

- भगवान कुबेर के यंत्र या फोटो को पंचामृत से स्नान कराएं और शुद्ध केसर में गंगाजल मिलाकर तिलक करें

-  भगवान कुबेर की फोटो या यंत्र के सामने गाय के घी का दिया जलाएं और रोली मोली चावल धूप से पूजा अर्चना करें

Advertisement

- एक बर्तन में साबुत 108 कमलगट्टे रखें और उनपर केसर का छींटा दें और निम्न मंत्र का जाप करते हुए एक एक कमलगट्टा भगवान कुबेर को अर्पित करें

- ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन धान्य आधिपत्ये धन धान्य समृद्धि में देहि दापय स्वाहा

शुभ मुहूर्त में करें खरीदारी

 धन त्रयोदशी के दिन भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लिए हुए प्रकट हुए थे इसिलए विशेष शुभ मुहूर्त में की गई बर्तन की खरीदारी से घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है.

- धनत्रयोदशी के दिन चांदी पीतल के बर्तन खरीदने से तथा सोना खरीदने से घर में धन-धान्य की लगभग 13 गुना वृद्धि होती है.

- इस दिन विशेष शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में होता है यह समय शाम 6:48 से लगभग 9:00 बजे तक रहेगा.

- इस धन लाभ के चौघड़िए में पूजा अर्चना करने से धन स्वास्थ्य व आयु की वृद्धि होती है.

- धन त्रयोदशी के दिन विशेष समय में की गई खरीदारी और पूजा-अर्चना से घर की नकारात्मकता नष्ट होती है और घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है.

Advertisement
Advertisement