शनि एक बार फिर करवट ले रहा है. एक बार फिर शनि की चाल बिगड़ने वाली है. अगर शनि का उपाय नहीं किया तो वो हाल बेहाल कर सकता है. पूरे 30 दिनों तक शनि कोहराम मचाने वाला है और इस दौरान बेहद सावधान रहने की जरूरत है.
21 अक्टूबर दोपहर 1 बजकर 31 मिनट पर शनि की बदली हुई चाल बिगाड़ सकती है आपका हाल, ज्योतिष शास्त्र के जानकार ये चेतावनी दे रहे हैं, वो आपको आगाह कर रहे हैं, संभलकर रहने की हिदायत भी दे रहे हैं.
सोमवार दोपहर शनि तुला राशि में अस्त हो जाएगा, शनि का अस्त होना कई मुश्किलों को न्योता देने वाला साबित हो सकता है, यह घटना संकटों के भंवर में जिंदगी को डुबो सकती है और आपको चौतरफा परेशानियों से भी घेर सकती है.
शनि का अस्त होना हर राशि के जातक की जिंदगी में परेशानियां लेकर आएगा, लेकिन इसका सबसे अधिक असर पड़ेगा मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, वृश्चिक, धनु और मीन राशियों के जातकों पर. इन राशि के जातकों को अस्त शनि पस्त कर सकता है. शनि 20 नवंबर तक अस्त रहेगा और 6 नवंबर को शाम 6 बजकर 20 मिनट पर शनि पूर्ण अस्त होकर धरती से सर्वाधिक दूर हो जाएगा, इतना ही नहीं 6 नवंबर को सूर्य और शनि दोनों ही एक अंश पर होंगे. इन दोनों ग्रहों की क्रूरता को बढ़ाने का काम करेगा राहु जो लगभग इसी अंश पर होगा.
21 अक्टूबर को ही बुध भी वक्री हो रहा है जो 26 अक्टूबर को अस्त हो जाएगा. बुध की ये ग्रह स्थिति विपरीत ग्रहों की शक्तियों को और अधिक बढ़ाने का काम करेगी. खासकर 29 अक्टूबर से 6 नवंबर तक विशेष सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि इस दौरान 29 अक्टूबर को शुक्र राशि परिवर्तन कर वृश्चिक से धनु में प्रवेश कर जाएगा और धनु में प्रवेश करते ही शुक्र पर शनि की दृष्टि पड़ने लगेगी जो राजनीति में भारी उथल-पुथल का कारण बन सकती है.
ज्योतिषियों का कहना है कि अस्त शनि आपकी आर्थिक स्थिति को सबसे ज्यादा चोट पहुंचाएगा. आमदनी और लाभ के स्रोतों को नुकसान पहुंचाएगा, जिसका सीधा असर धन के आगमन पर होगा. जहां एक तरफ ग्रहों की इस चाल से बढ़ती महंगाई से जीना मुहाल होगा वहीं ये ग्रह स्थिति लोहा, सीमेंट व संपत्ति की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी का संकेत दे रही है.
सेहत के मोर्चे पर भी अस्त शनि आपको पस्त करने के लिए तैयार बैठा होगा. लंबी बीमारियों के योग बनेंगे और डेंगू, टाइफॉयड, हड्डी, अस्थमा आदि रोग गंभीर रूप धारण कर सकते हैं. शनि के अस्त होने से सेहत तो बिगड़ ही सकती है संबंधों में भी खटास आ सकती है. जीवनसाथी के साथ संबंधों में भारी तनाव की बात भी ज्योतिषी कह रहे हैं. वहीं अत्याधिक क्रोध से भी बचने की सलाह दे रहे हैं ताकि बनते काम बिगड़ न जाएं.
आने वाले 30 दिन तक अस्त शनि की ये चाल आपको परेशान करती रहेगी, जिससे बचने के लिए उपाय करना जरूरी होगा. ऐसे मंत्रों का कवच हासिल करना होगा, जो ग्रहों के विपरीत प्रभाव से आपकी जिंदगी को बचा सकें, आपकी मुश्किलों को आसान बना सकें.