scorecardresearch
 

नवरात्रि‍ में क्यों की जाती है कन्या पूजन, क्या है महत्व, जानें...

कहते हैं कि कन्या पूजन के बगैर नवरात्र‍ि का व्रत पूरा नहीं होता और मां का पूरा आशीष नहीं मिल पाता. क्या आप जानते हैं कि नवरात्र‍ि में कन्या पूजन क्यों की जाती है. जानें कन्या पूजन का महत्व और कारण...

Advertisement
X
कन्या पूजन के लिए प्रतिकात्मक फोटो
कन्या पूजन के लिए प्रतिकात्मक फोटो

Advertisement

नवरात्र‍ि के नौ दिन मां के नौ रूपों की पूजा होती है और कन्या पूजन के जरिये मां के उन नौ रूपों की एक साथ पूजा की जाती है और उनसे अपने घर-परिवार पर कृपा बनाए रखने व अगले साल आने का अनुरोध किया जाता है.

कन्या पूजन सप्तमी से ही शुरू हो जाता है. 2 साल से 11 साल तक के उम्र की कन्याओं को पूजा जाता है. माना जाता है कि कन्याओं का देवियों की तरह आदर सत्कार और भोज कराने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को सुख समृधि का वरदान देती हैं.

कन्या पूजन का महत्व

कन्या पूजन में 2 से 11 साल की 9 बच्च‍ियों की पूजा की जाती है. दरअसल, दो वर्ष की कुमारी, तीन वर्ष की त्रिमूर्ति, चार वर्ष की कल्याणी, पांच वर्ष की रोहिणी, छः वर्ष की बालिका, सात वर्ष की चंडिका, आठ वर्ष की शाम्भवी, नौ वर्ष की दुर्गा और दस वर्ष की कन्या सुभद्रा कहलाती है.

Advertisement

सभी शुभ कार्यों का फल प्राप्त करने के लिए कन्या पूजन किया जाता है. कुमारी पूजन से सम्मान, लक्ष्मी, विद्या और तेज प्राप्त होता है. इससे विघ्न, भय और शत्रुओं का नाश भी होता है. होम, जप और दान से देवी इतनी प्रसन्न नहीं होतीं जितनी कन्या पूजन से.

देवी पुराण के अनुसार इंद्र ने जब ब्रह्मा जी से भगवती को प्रसन्न करने की विधि पूछी तो उन्होंने सर्वोत्तम विधि के रूप में कुमारी पूजन ही बताया.

नौ कुमारी कन्याओं और एक कुमार को विधिवत घर में बुलाकर और उनके पांव धोकर रोली-कुमकुम लगाकर पूजा-अर्चना की जाती है. इसके बाद उन्हें वस्त्र आभूषण, फल पकवान और अन्न आदि दिया जाता है.

2 वर्ष से लेकर 11 वर्ष की कन्याएं साक्षात माता का स्वरूप मानी जाती हैं.

प्रतिपदा से लेकर नवमी तक एक-एक बढ़ोतरी के साथ अर्थात पहले दिन एक, दूसरे दिन दो, तीसरे दिन तीन..नवें दिन नौ कन्याओं का पूजन और भोज कराने से मनवांछित फल प्राप्त होता है.

दुर्गापूजा के आठवें दिन महागौरी की उपासना का विधान है.

इनकी शक्ति अमोघ और सद्य: फलदायिनी है.

Advertisement
Advertisement