सिंह नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस राशि का प्रतिनिधित्व शेर करता हैं. शेर की तरह ही इस राशि के जातक गर्व, मुखर, मजबूत आत्मविश्वास, और साहसी गुणों से भरे होते हैं. अगर किसी मिशन के अंत में ये खुद को शीर्ष पर नहीं देखते तो ये उस मिशन में लगते ही नहीं हैं.
स्नेही और नाटकीय व्यवहार से भरपूर ये अपने व्यक्तित्व के कारण भीड़ में भी अलग नजर आते हैं और अपने आकर्षण से प्रभाव डालने में सफलता हासिल करते हैं. लेकिन अपने लक्ष्य की पूर्ति में ये अतिआत्मविश्वास और तेजी से आगे बढ़ते हैं कि कभी-कभी अपने ध्यान से भटक जाते हैं.
हालांकि सिंह जातक सबसे मुखर, तेज और ढीठ भी होते हैं. इनके व्यवहार से कई बार लोग अपमानित महसूस करते हैं, लेकिन बाद में ये उन्हें मना लेते हैं. इनमें एक मजबूत सौंदर्य बोध होता हैं. न केवल संपत्ति के संबंध में लेकिन आसपास के वातावरण के लिए भी.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की राशि सिंह है. अब देखते हैं कि सिंह राशि के कितने गुण और कमियां इनमें हैं...
सिंह राशि के जातकों में होती हैं ये खूबियां...
1. स्वाभिमानी होते हैं और अपने आत्मसम्मान की कीमत पर इन्हें कुछ भी मंजूर नहीं होता.
अरविंद केजरीवाल
बात जब परिवार की हो तो अरविंद केजरीमवाल का आत्मसम्मान जरूर नजर आता है, पर अपने छोटे से राजनीतिक करियर में उनके स्वाभिमान को अभिमान में तब्दील होता भी लोगों ने देखा है.
सैफ अली खान
सिंह राशि के जातकों में स्वाभिमान और आत्मसम्मान कूट-कूट कर भरा होता है. हालांकि सैफ अली खान में कितना स्वाभिमान है इसका उदाहरण उन्होंने साल 2012 में ताज रेस्टोरेंट में दिया, जहां उन्होंने साउथ अफ्रीका के एक बिजनेस मैन को पंच मार दिया था.
2. ईमानदार होते हैं.
अरविंद केजरीवाल
भ्रष्टाचार के खिलाफ और ईमानदारी की खातिर ही अरविंद केजरीवाल ने राजनीतिक करियर शुरू की. हालांकि उनके विरोधी और उनकी ही पार्टी से अलग हो चुके नेता ही उन पर कई बार भ्रष्टाचार के इल्जाम लगा चुके हैं.
सैफ अली खान
सैफ अपने काम के मामले में पक्के हैं. पर उनकी लव लाइफ में कई लड़कियां आईं और गईं. अमृता सिंह से प्यार और फिर शादी के बाद उन्होंने करीना से शादी की. इस बीच उनकी लाइफ में कई लड़कियां आईं.
3. जिससे प्यार करते हैं, उस पर सब कुछ न्योछावर कर देते हैं.
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल का अपने परिवार से प्यार जाहिर है, लेकिन दिल्ली और देश की खातिर उन्होंने जिस प्यार का इजहार किया, उसे विरोधियों ने कई बार झूठा साबित किया है.
सैफ अली खान
जहां तक प्यार के लिए न्योछावर करने की बात है, तो सैफ ने हाल ही में अपने ब्रदर इन लॉ रणबीर कपूर यानी करीना कपूर के भाई के लिए एक कुरबानी दी है. दरअसल, रणबीर कपूर की 'जग्गा जासूस' और सैफ अली खान की फिल्म 'शेफ' की रिलीजिंग डेट आसपास ही थी. इसलिए सैफ अली ने रणबीर की खातिर अपने फिल्म की डेट ऑक्टूबर तक खिसका दी. हालांकि इससे ज्यादा बलिदान सुनने में नहीं आया.
4. मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
अरविंद केजरीवाल
राजनीदतिक करियर शुरू करते ही अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों की मदद करने का वादा किया. पर उनके विराधियों की मानें तो आज केजरीवाल जनता की मदद करना भूल गए हैं और भ्रष्टाचार में लिप्त हो गए हैं. यहां तक कि विरोधियों का यह भी कहना है कि रानीतिक करियर शुरू करने में मदद करने वाले दोस्तों को पीछे छोड़ आगे निकल चुके हैं.
सैफ अली खान
सैफ अली खान के दोस्ती के किस्से तो कई मिलते हैं. पर उन्होंने ने किसी की कोई खास मदद की हो, ऐसा सुनने में नहीं आता. हालांकि प्रीति जिंटा ने एक बार सैफ की जान बचाई थी, तब से सैफ ने कई बार प्रीति जिंटा की मदद जरूर की है.
5. इनकी इच्छाशक्ति एवं आत्मविश्वास बहुत प्रबल होता है, जिससे वे कम योग्यता होने पर भी उच्च पदों पर आसीन हो जाते हैं.
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल के लिए ये बात बिल्कुल चरितार्थ होती है. उनके आत्मविश्वास का ही नतीजा है कि वो आज दिल्ली के सीएम हैं.
सैफ अली खान
बॉलीवुड के शुरुआती दौर में सैफ की पहचान कॉमेडी एक्टर्स से ज्यादा नहीं थी. पर जल्दी ही उन्होंने कम मेहनत में ही फिल्म के सुपर स्टार केटगरी में अपनी पहचान बना ली.
सिंह राशि में ये कमियां भी होती हैं...
1. आवाज तीखी व वाणी प्रखर होती है.
अरविंद केजरीवाल
भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले अरविंद केजरीवाल जब भी अपने विरोधियों के खिलाफ मुंह खोलते हैं, कुछ कड़वा ही बोलते हैं. खासतौर से देश के पीएम नरेंद्र मोदी के लिए वो जब भी बोलते हैं, उनकी आवाज में तल्खी महसूस की जा सकती है.
सैफ अली खान
बॉलीवुड के इस चॉकलेटी हीरो को उनकी मीठी बोली के लिए लड़कियां बेहद पसंद करती हैं. हालांकि भाई-भतीजावाद, अजान आदि के मुद्दे पर सैफ की कई बार ट्विलटर पर तीखी प्रतिक्रिया आ चुकी है.
2. ये व्यक्ति अहंकारी होते हैं.
अरविंद केजरीवाल
धरना प्रदर्शन से राजनीतिक करियर शुरू करने वाले केजरीवाल पर विरोधी अक्सर उनके अहंकारी होने का इलजाम लगाते रहते हैं.
सैफ अली खान
हालांकि बॉलीवुड में सैफ को लोग कूल डूड कहते हैं. पर सैफ अली खान के अहंकार एक नमूना तब देखने को मिला जब एक व्यापारी ने उन्हें और उनके दोस्तों को खाने की टेबल पर शोर न मचाने के लिए कहा. सैफ ने बदले में उसे घूसा मार दिया था.
2. शासन करने की प्रवृत्ति जन्मजात होती है.
अरविंद केजरीवाल
शुरुआती दौर में अरविंद केजरीवाल को देखकर आप यह अंदाजा नहीं जगा सकते थे कि यह साधारण सा दिखने वाला आदमी देश की राजधानी दिल्ली की कमान हाथ में लेने वाला है. लेकिन बाद में जो हुआ, उससे ये साबित हो जाता है कि शासन की प्रवृत्ति उनमें जन्मजात है.
सैफ अली खान
पटौदी परिवार की अथाह संपत्ति के वारिस सैफ अली खान में भी ये गुण देखा जा सकता है. वो पटौदी रियासत के वारिस हैं.
3. किसी का विरोध इन्हें सहन नहीं होता.
अरविंद केजरीवाल
हालांकि किसी भी व्यक्तिन को अपना विरोध पसंद नहीं होता, पर अरविंद केजरीवाल के संदर्भ ये बात इसलिए सटीक है, क्योंकि वो इससे जल्दी ही प्रक्रिया भी दे देते हैं. विरोधियों की मानें तो पार्टी के अंदर केजरीवाल का विरोध करने वाले लोगों को वो पसंद नहीं करते और उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ता है.
सैफ अली खान
सैफ वैसे शांत और जॉली मूड में ही रहते हैं. पर कभी-कभी विरोधियों के सामने उनके कड़वे तेवर भी देखने को मिलते हैं. ट्वीट के जरिये उन्होंने कई बार अपने विरोधियों को कड़ा जवाब दिया है.