अगर आप आर्थिक रूप से परेशान हैं और लाख कोशिशों के बावजूद स्थिति सुधर नहीं पा रही है तो राखी का दिन अच्छा मौका लेकर आया है. रक्षाबंधन के दिन जहां बहनें भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उसकी लंबी आयु की कामना करती हैं, वहीं भाई बहनों को ताउम्र रक्षा का वादा करता है.
#रक्षाबंधन के दिन बहनें करें ये काम तो बढ़ती है भाई की उम्र
लेकिन अगर आप गरीबी से बेहाल हैं और अपनी आर्थिक कमजोरियों से बाहर निकलना चाहते हैं तो इस दिन ये उपाय करें. आपकी बहनें आपका गरीबी भी दूर कर सकती हैं. जानिये कैसे...
रक्षाबंधन पर दरिद्रता दूर करने के लिए क्या उपाय करें ?
1. अपनी बहन के हाथ से गुलाबी कपडे में अक्षत , सुपारी और एक रूपये का सिक्का ले लें
2. इसके बाद अपनी बहन को वस्त्र और मिठाई उपहार में दे दें , उनका चरण छूकर आशीर्वाद लें
3. गुलाबी कपडे में सारे सामान को बांधकर अपने धन स्थान पर रख दें
4. आपकी दरिद्रता दूर होनी शुरू हो जायेगी
हो रहा है सूर्य का राशि परिवर्तन
रक्षाबंधन पर मानसिक समस्याओं को दूर करने के लिए क्या उपाय करें?
1. रक्षाबंधन को शाम को अपनी गोद में एक हरा पानी वाला नारियल रक्खें
2. इसके बाद "ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः" का 108 बार जाप करें
3. जाप समाप्त हो जाने के बाद नारियल को अगले चौबीस घंटे में बहते जल में प्रवाहित कर दें
4. हर तरह की मानसिक और शारीरिक पीड़ा से मुक्ति मिलेगी