scorecardresearch
 

नाम-राशि अनुसार रोजगार और शादी के लिए करें ये उपाय

कुंडली की राशि पता हो या नहीं पता हो. नाम की राशि सबको पता होती है. आपके नाम की कौन सी राशि बनती है, ये हम बताएंगे.

Advertisement
X
नाम से जानें उपाय
नाम से जानें उपाय

Advertisement

कुंडली की राशि पता हो या नहीं पता हो. नाम की राशि सबको पता होती है. आपके नाम की कौन सी राशि बनती है, ये हम बताएंगे.

नाम राशि का महत्व होता है. कुंडली ना हो या कुंडली का नाम या अक्षर ना पता हो. आपको अपना नाम अक्षर पता हो, उसकी भी एक राशि बनती है. नाम राशि से भी भाग्य बनता बिगड़ता है. नाम का भी जीवन  पर असर पड़ता है. उसी राशि से चर्चा करूंगा. सभी को अच्छी पढ़ाई धन और अच्छी शादी चाहिए तो नाम राशि अनुसार अपना अपना उपाय करके शुक्र को बलवान करें. शुक्र अपनी वृषभ राशि में है इसलिए 7 दिन तक शुक्र का उपाय करें.

मेष राशि (अ ,ल , च )

नाम राशि अनुसार पढाई ,रोजगार और शादी के लिए क्या उपाय करें

Advertisement

7 दिन गुड़ -जल , दूध की मिठाई

लक्ष्मी जी को चढ़ाए

दही का तिलक लगाए

वृषभ राशि (इ , उ ,ए , ओ , व )

नाम राशि अनुसार पढ़ाई ,रोजगार और शादी के लिए क्या उपाय  करें

कपूर पानी में डालकर नहाए

शिवलिंग पर गुलाब फूल चढ़ाए

मिथुन राशि (क , छ , ह )

नाम राशि अनुसार पढाई ,रोजगार और शादी के लिए क्या उपाय  करें

जल में गुलाबजल डालकर नहाए

किसी महिला को चावल का दान करें

कर्क राशि (ह , ड )

सुबह तड़के गुलाब की पंखुड़ियां डालकर जल से नहाए

दूध का तिलक लगाएं

सिंह राशि (म , ट )

नमक पानी में घोलकर बहाए

7 दिन तक चांदी धारण करके रहे

शिव पूजा करते रहे

कन्या राशि (प )

7 दिन कन्या को खीर या नारियल खिलाए

सफ़ेद वस्र धारण करें

 नाम राशि अनुसार पढाई ,रोजगार और शादी के लिए क्या उपाय  करें

तुला राशि (र , त )

7 दिन क्रिस्टल या सफ़ेद मोटी की माला पहनकर रखें

लक्ष्मीजी को बर्फी चढ़ाए

वृश्चिक राशि (न , य )

7 दिन गुलाबी वस्त्र धारण करें

गुलाब का परफ्यूम लगाए और

चावल का दान करें

धनु राशि (य , भ , फ )

काजू वाली बफी लक्षणिजी को चढ़ाकर सेवन करें

Advertisement

7 दिन किसी महिला को पैसे दान करें

नाम राशि अनुसार पढाई ,रोजगार और शादी के लिए क्या उपाय  करें

मकर राशि (ज , ख ,ग )

7 दिन काजू का सेवन करें

महिला को दही का दान करें

क्रीम रंग के वस्त्र पहने

कुम्भ राशि (ग , स )

7 दिन इलाइची-पेपरमिंट वाला  मीठा पान

मंदिर में दान करें

किसी महिला को चावल दान करें

चंदन का तिलक लगाए

मीन राशि (द )

पानी में चंदन डालकर नहाए

7 दिन लगातार कोई परफ्यूम लगाए

किसी महिला को दूध का दान करें

Advertisement
Advertisement