सिखों के पवित्र तीर्थ और हिमालय के पांचवें धाम हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट आज दोपहर 12.30 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. इसकी सारी तैयारियां एक दिन पहले ही पूरी हो चुकी हैं. इस मौके पर होने वाली अरदास में शामिल होने लगभग छह हजार तीर्थयात्री घांघरिया पहुंच चुके हैं.
गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के प्रबंधक ने बताया कि कपाट बंदी के लिए गुरुद्वारे को आकर्षक ढंग से को सजाया गया है. कपाटबंदी के मौके पर सुखमणि साहिब का पाठ, सबद-कीर्तन और साल की अंतिम अरदास होगी. इसके बाद गुरु ग्रंथ साहिब को पंज प्यारों की अगुआई में दरबार साहिब से शतखंड गर्भगृह में लाया जाएगा.
कपाट बंदी देखने और श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन करने के लिए दिल्ली, पटियाला, अमृतसर, लुधियाना आदि जगहों से लगभग छह हजार यात्री यहां पहुंचे हैं. दूसरी ओर हिंदुओं के तीर्थ लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट बंद करने को लेकर भी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं.