scorecardresearch
 

नवरात्र से पहले 'सज रही हैं' मां दुर्गा...

दिल्ली में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सीआर पार्क में मां दुर्गा की मूर्तियाें को कोलकाता से आए कलाकार लास्ट टच देने में लगे हैं.

Advertisement
X
मां दुर्गा की मूर्ति बनाता कलाकार
मां दुर्गा की मूर्ति बनाता कलाकार

Advertisement

दुर्गा पूजा में बस कुछ दिन ही बचे हैं. पूरा भारत मां दुर्गा के भक्ति रस में डूबने को तैयार है. और हो भी क्यूं ना, नवरात्रि पर्व आस्था और भक्ति का त्योहार है, जिसके रंग में पूरा देश नौ दिन रंगा रहता हैं.

दिल्ली में तैयारियां शुरू
दिल्ली का मिनी बंगाल कहे जाने वाले सीआर पार्क में इन दिनों काफी रौनक देखने को मिल रही है. यहां दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर काफी हलचल है. भव्य पांडालों, झांकियों से लेकर मां की प्रतिमाओं तक सभी तैयारियां आखिरी पड़ाव तक पहुंच चुकीं हैं. खासतौर से मां दुर्गा की प्रतिमाओं को मूर्तिकार फाइनल टच देने में लगे हैं.

हर साल की तरह इस साल भी कोलकाता से दिल्ली आए कलाकार दुर्गा की मूर्तियों की साज-सजावट में जुटे हैं. पिछले 18 साल से दिल्ली में दुर्गा की मूर्तियां बनाने आ रहे कलाकार मानिक लाल ने बताया, 'हम हर साल दुर्गा पूजा से 4 महीने पहले दिल्ली आते हैं. हमारी तरह 15-20 कलाकार मूर्ति बनाने के लिए यहां आते हैं. एक मूर्ति को बनाने में 10 से 15 दिन का समय लगता है.'

Advertisement

रात-दिन दुर्गा की प्रतिमाओं का ऑर्डर पूरा करने में लगे मानिक ने बताया, 'हमारी एक साधारण मूर्ति बिना गहनों के 20 हजार में बिकती है वहीं गहनों वाली मूर्ति को हम 30 हज़ार में बेचते हैं, सबसे बड़ी मूर्ति की ऊंचाई है 20 फीट, विदेशों में भी हमारी मूर्तियों की काफी डिमांड है'.


इको-फ्रेंडली मूर्तियां
पर्यावरण का खास ध्यान रखते हुए इन मूर्तियों को मिट्टी, घास, भूसा, बांस, बोरी जैसे प्राकृतिक चीजों से तैयार किया जाता है ताकि विसर्जन से पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचे. मां दुर्गा के भक्ति रस में डूबने के लिए हर कोई बेताब है तो ऐसे में इन खूबसूरत मूर्तियों के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए किसी सौगात से कम नहीं.

Advertisement
Advertisement